The Lallantop

"आपकी बेटी को...' ट्रंप के रनिंग मेट जेडी वेंस का पुराना बयान वायरल, हॉलीवुड एक्ट्रेस ने गंदा सुना दिया!

JD Vance का कथित तौर पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो उपराष्ट्रपति Kamala Harris समेत कई महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं

post-main-image
जेडी वेंस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल (फोटो: AP)

अमेरिकी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के रनिंग मेट यानी रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस (JD Vance) का कथित तौर पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें  वो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) समेत कई महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. अपने इस बयान को लेकर वेंस हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) के निशाने पर आ गए हैं. 

दरअसल, वेस ने साल 2021 में फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने अमेरिकी सरकार में शामिल महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था,

“अमेरिकी सरकार को कुछ ऐसी डेमोक्रेट्स महिलाओं की तरफ से चलाई जा रही हैं, जिनके खुद कोई बच्चे नहीं हैं. ये महिलाएं खुद अपनी जिंदगियों में अपने लिए गए फैसलों से दुखी हैं और वे पूरे देश को इसी स्थिति में झोंक देना चाहती हैं. आप चाहे कमला हैरिस, पीट बुटिजीज, एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज किसी को देख लो, डेमोक्रेट्स का पूरा भविष्य ऐसी महिलाओं के हाथ में हैं, जिनके अपने बच्चे नहीं हैं. पूरे देश को किसी ऐसे हाथों में सौंपना जिनकी उसमें कोई सीधी हिस्सेदारी भी नहीं है, ये बात समझ से परे है.”

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, भारत से है करीबी नाता

जेनिफर एनिस्टन की तीखी प्रतिक्रिया

उनके इस बयान पर हॉलीवुड स्टार और सिटकॉम सीरीज 'फ्रेंडस' फेम जेनिफर एनिस्टन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इंटरव्यू का क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा,

“मुझे यकीन नहीं हो रहा कि एक संभावित वाइस प्रेसिडेंट इस तरह की बातें कर रहे हैं. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि मिस्टर वैंस मैं प्रार्थना करती हूं, आपकी बेटी खुद बच्चे पैदा करने में सक्षम हों. उम्मीद करती हूं कि उन्हें विकल्प के तौर पर IVF का सहारा नहीं लेना पड़े. क्योंकि आप उनसे यह अधिकार भी छीनने की कोशिश कर रहे हैं.”

जेनिफर एनिस्टन की बात करें तो वो फर्टिलिटी जैसे मुद्दों को लेकर काफी मुखर रह चुकी हैं. साल 2022 में Allure मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसको लेकर विस्तार से बात की थी.बात वेंस की करें तो डॉनल्ड ट्रंप ने 15 जुलाई को अपने ‘ट्रुथ सोशल’ नेटवर्क पर जेम्स डेविड वेंस (JD Vance) को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाने का एलान किया था. जेडी वेंस ट्रंप के कट्टर आलोचक रह चुके हैं.  उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप के स्वभाव और लीडरशिप स्टाइल पर भी सवाल उठाए थे. हालांकि साल 2021 में उन्होंने ऐसी बातें करने के लिए ट्रंप से माफी मांग ली थी. जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें ओहायो से सीनेटर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था.

वीडियो: कैसे हुई डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक?