अमेरिका (USA) और चीन (China) के बीच टैरिफ वॉर (US-China Tariff War) एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिका ने आज से चीन पर 104% टैरिफ लागू कर दिए हैं. ये टैरिफ आज से ही प्रभावी हो गए हैं. इंडिया टुडे ने Fox Business के एक रिपोर्टर के हवाले से बताया है कि व्हाइट हाउस ने चीन पर नए टैरिफ की घोषणा की पुष्टि की है. यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन को दी गई 24 घंटे की चेतावनी के बाद की गई है. इसमें उन्होंने चीन से अमेरिका पर लगाए गए 34% टैरिफ को वापस लेने की मांग की थी.
चीन के जवाबी टैरिफ से बौखलाया अमेरिका, ड्रैगन पर 104 फीसदी का टैरिफ थोपा, आज से होगा लागू
अमेरिका और चीन में बंपर टैरिफ वॉर शुरू हो गया है. डॉनल्ड ट्रंप ने चीन को धमकी दी थी कि वह अमेरिकी आयात पर 34 फीसदी का टैरिफ हटा ले. नहीं तो 50 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. चीन ने इस पर कोई हरकत नहीं की तो अब ट्रंप ने अपनी बात पूरी कर दी. चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया गया है.
.webp?width=360)
बता दें कि मार्च में अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर पहले ही 20% टैरिफ लगाया था. पिछले हफ्ते ट्रंप के 'रिसिप्रोकल टैरिफ' की घोषणा के बाद इसमें 34% की बढ़ोतरी की गई. अमेरिका के इस कदम के जवाब में चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर 34% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. यह टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होना है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाने और आर्थिक दबाव डालने का आरोप लगाया. साथ ही, अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए और कदम उठाने की बात भी कही.
ये भी पढ़ेंः ट्रंप के टैरिफ का असर, भारत समेत कई देशों का स्टॉक मार्केट क्रैश
इतना ही नहीं, चीन के वित्त मंत्रालय ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए रेयर-अर्थ एलिमेंट्स जैसे समारियम, गैडोलिनियम, टरबियम, डाइसप्रोसियम, ल्यूटेशियम, स्कैंडियम और यट्रियम के निर्यात पर नए नियंत्रण लागू कर दिए हैं. ये नियंत्रण 4 अप्रैल से प्रभावी हो चुके हैं. चीन की इस जवाबी कार्रवाई से अमेरिका बौखला गया है. इसे लेकर एक दिन पहले ही ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन अपने रिसिप्रोकल टैरिफ को वापस नहीं लेता है, तो उस पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा.
चीन से कोई जवाबी कार्रवाई न होने पर ट्रंप ने अपनी बात पूरी कर दी है. चीन पर पहले से 54 प्रतिशत टैरिफ लागू था, अब उसमें 50 प्रतिशत और जोड़ दिया गया है. इन सबको मिलाकर चीन पर कुल 104% टैरिफ लागू हो गया है. इसके अलावा ट्रंप ने यह भी धमकी दी थी कि अगर चीन ने जवाबी एक्शन वापस नहीं लिया तो टैरिफ पर उससे अब कोई बातचीत नहीं होगी. वहीं, जिन देशों ने अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ पर कोई जवाबी टैरिफ नहीं लगाया है, उन्हें इस मसले पर बातचीत का मौका दिया जाएगा.
बता दें कि ट्रंप अपनी टैरिफ नीति पर अड़े हैं और इसमें कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया है. बीते दिनों रेसिप्रोकल टैरिफ के उनके एलान के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली.
वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप ने अली खामेनेई को बातचीत के लिए कैसे तैयार किया?