The Lallantop

'मुसलमानों ने चुनाव में मुझे रिकॉर्ड वोट दिए... ' इफ्तार पार्टी में बोले डॉनल्ड ट्रंप

डॉनल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में इफ्तार पार्टी दी. इसमें मुस्लिम समुदाय के कई नेता, डिप्लोमैट और सरकारी अधिकारी शामिल हुए.

post-main-image
मुस्लिम सांसदों के साथ वाइट हाउस में मौजूद डॉनल्ड ट्रंप. (फोटो- Inhouse)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार 27 मार्च को वाइट हाउस में मुस्लिम सांसदों के लिए इफ्तार डिनर (Iftar Dinner In White House) होस्ट किया. इस दौरान ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनावों में उनका समर्थन करने के लिए मुसलमानों सांसदों का आभार जताया. ट्रंप ने कहा, “चुनावों के वक्त आप मेरे सहयोगी थे और जब तक मैं राष्ट्रपति रहूंगा मैं आपके साथ रहूंगा.” ट्रंप ने चुनावों में उनका समर्थन करने लिए मुस्लिमों को धन्यवाद भी दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाइट हाउस के इफ्तार डिनर में मुस्लिम समुदाय के कई नेता, डिप्लोमैट और सरकारी अधिकारी शामिल हुए. ट्रंप ने सभी का वेलकम करते हुए कहा,

गुड ईवनिंग! इस इफ्तार डिनर में आपका स्वागत है. यह बहुत ख़ास है. चूंकि हम इस्लाम के पाक महीने रमज़ान में हैं इसलिए मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से कहना चाहता हूं, रमज़ान मुबारक!

ट्रंप ने मुस्लिमों का आभार जताते हुए कहा, “मैं ख़ासतौर पर उन लाखों मुस्लिम-अमेरिकियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में हमारा समर्थन किया. यह अविश्वसनीय था. चुनावों के वक्त मुस्लिम समुदाय हमारे साथ था और जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, मैं आपके साथ रहूंगा.”

“मिडल ईस्ट में शांति की कोशिश जारी”

डॉनल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने के लिए अपने प्रशासन की कूटनीतिक कोशिशों की भी चर्चा की. ट्रंप ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वह मिडिल ईस्ट में शांति की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “वाइट हाउस में आपके पास कोई है जो आपसे प्यार करता है.” बता दें कि यहां अक्टूबर 2023 से इज़राइल और हमास के बीच लड़ाई जारी है. ट्रंप ने सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

यह भी पढ़ेंः 'सीजफायर' समझौते के एक दिन बाद ही फिर लड़ पड़े रूस-यूक्रेन

दैनिक भास्कर के मुताबिक, वाइट हाउस में नियमित तौर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन 2009 में बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था. ट्रंप ने 2019 में भी इफ्तार डिनर दिया था. लेकिन इसके बाद कोरोना महामारी की वजह से इफ्तार पार्टी के आयोजन पर रोक लग गई थी.

वीडियो: ऑस्कर और कान में एंट्री मिली लेकिन भारतीय सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को अटकाया