अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली कारों और कार के पुर्जों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. उनके इस कदम से ग्लोबल ट्रेड वॉर के और गहराने की संभावना बढ़ गई है. ट्रंप ने बताया कि नए टैरिफ 2 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगे. और तीन अप्रैल से कार इंम्पोर्ट करने वाली कंपनियों से इसकी वसूली शुरू हो जाएगी. पार्ट्स पर मई या उसके बाद से चार्जेज लगाए जाएंगे.
ट्रंप का नया 'टैरिफ वार', अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली कारों पर 25 प्रतिशत टैक्स
Donald Trump ने बताया कि अमेरिका से बाहर बनने वाली कारों के आयात पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा. White House की ओर से बताया गया कि यह आदेश न केवल कार बल्कि कार के पुर्जों पर भी लागू होगा, जिन्हें US में असेंबल किए जाने से पहले दूसरे देशों से लाया जाता है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि इस कदम से अमेरिका में कार उद्योग में जबरदस्त ग्रोथ होगा. और अमेरिका में निवेश और नौकरियों को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि इस कदम से अमेरिका में महत्वपूर्ण कार उत्पादन अस्थायी रूप से बंद हो सकता है, कीमतें बढ़ सकती हैं. और सहयोगियों के साथ संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है.
पिछले साल अमेरिका ने लगभग आठ मिलियन कारें आयात कीं. जिससे 240 बिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ. यह अमेरिका में होने वाली कुल कार बिक्री का लगभग आधा था. मेक्सिको अमेरिका को सबसे ज्यादा कार इंपोर्ट करता है. उसके बाद दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा और जर्मनी का स्थान है. ट्रंप के इस ताजा कदम से ग्लोबल कार ट्रेड और सप्लाई चेन के प्रभावित होने का खतरा है.
कई अमेरिकी कार कंपनियां मेक्सिको और कनाडा से ऑपरेट कर रही हैं. तीनों देशों के बीच दीर्घकालिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत इन कंपनियों को स्थापित किया गया है. वाइट हाउस की ओर से बताया गया कि यह आदेश न केवल कार बल्कि कार के पुर्जों पर भी लागू होगा, जिन्हें अमेरिका में असेंबल किए जाने से पहले दूसरे देशों से लाया जाता है.
वाइट हाउस ने आगे बताया कि कनाडा और मेक्सिको से ऑपरेट कर रही कंपनियों के पुर्जों को नए टैरिफ से बाहर रखा गया है. हालांकि इन देशों की कार कंपनियों को टैरिफ से कोई राहत नहीं दी गई है. राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद जनरल मोटर्स के शेयर में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं फोर्ड समेत दूसरी कंपनियों में भी बिकवाली देखी गई.
ये भी पढ़ें - मैसेजिंग एप के ग्रुप में गलती से ऐड हो गया पत्रकार और ट्रंप का पूरा 'वॉर प्लान' लीक हो गया!
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से पूछा गया कि क्या इस निर्णय को बदलने की कोई संभावना है, इसके जवाब में उन्होंने कहा,
नहीं ये स्थायी है. अगर आप संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी कार बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा.
एंडरसन इकोनॉमिक ग्रुप के मुताबिक, कार की लागत हजारों डॉलर बढ़ सकती हैं. क्योंकि अकेले मेक्सिको और कनाडा से आने वाले पार्ट्स पर टैरिफ लगने से गाड़ियों की कीमत में 4 हजार से 10 हजार डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है.
वीडियो: ट्रंप-पुतिन के बीच फोन कॉल पर 90 मिनट की बातचीत, रूस-यूक्रेन शांति बहाली पर क्या पता चला?