The Lallantop

'पुतिन को एक महीने के भीतर... ' जेलेंस्की से भिड़ने वाले ट्रंप ने अब पुतिन को दी खुली धमकी

डॉनल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत ज्यादा नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन रूस और यूक्रेन के बीच समझौते में अड़चनें डाल रहे हैं.

post-main-image
पुतिन से बहुत नाराज हैं डॉनल्ड ट्रंप

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War Ceasefire) के बीच समझौता कराने की कोशिश में लगे डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से खफा हो गए हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. ट्रंप ने सीजफायर की विफलता के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वही हैं, जो इसमें अड़चन डाल रहे हैं. ट्रंप ने धमकी दी कि अगर क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) सीजफायर में बाधा डालेगा तो वह रूस के तेल खरीददारों पर 25-50 प्रतिशत तक सेकेंड्री टैरिफ लगाएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस ने एनबीसी न्यूज के हवाले से कहा कि ट्रंप वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की लीडरशिप पर पुतिन के सवाल उठाने से भड़क गए हैं. ट्रंप ने कहा, 'आप कह सकते हैं कि मैं बहुत ज्यादा गुस्से में था... बहुत नाराज था, जब पुतिन ने जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना शुरू किया. क्योंकि इससे समझौता सही दिशा में नहीं जा रहा था.' 

ट्रंप ने कहा,

अगर रूस और मैं, यूक्रेन में खून-खराबे को रोकने के लिए कोई समझौता नहीं कर पाते हैं और अगर मुझे लगता है कि यह रूस की गलती है तो मैं रूस से आने वाले सभी तेल पर सेकेंड्री टैरिफ लगाने जा रहा हूं.

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करवाना ट्रंप का चुनावी वादा भी था. राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया था. बीते दिनों ट्रंप दोनों देशों को इस बात पर राजी करने में कामयाब हो गए थे कि वे एक-दूसरे के ऊर्जा ठिकानों पर हमले नहीं करेंगे. हालांकि, इसके एक दिन बाद ही रूस और यूक्रेन एक दूसरे पर समझौता तोड़ने का आरोप लगा रहे थे. पुतिन से ट्रंप की नाराजगी इस केस में बड़ा डेवलपमेंट है क्योंकि इससे पहले युद्धविराम को लेकर ट्रंप रूस पर ऐसे कभी नाराज नहीं हुए थे और न ही प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ेंः 'समझौता करो, नहीं तो ऐसी बमबारी करेंगे...', न्यूक्लियर डील पर Trump ने ईरान को दी खुली धमकी

रूस-यूक्रेन सीजफायर की कोशिश के दौरान पुतिन के प्रति ट्रंप के रुख में बदलाव की यह पहली घटना है. ट्रंप ने कहा कि पुतिन से उनके अच्छे संबंध हैं, लेकिन फिलहाल वह उनसे नाराज हैं. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि पुतिन भी जानते हैं कि मैं उनसे नाराज हूं. अगर वो सही से काम करते हैं तो मेरा गुस्सा जल्दी खत्म हो जाएगा. लेकिन अगर वो समझौते में अड़चने डालेंगे तो वह रूस के तेल पर सेकेंड्री टैरिफ लगाएंगे और वह इसे एक महीने में लागू भी कर देंगे. ट्रंप आने वाले हफ्तों में पुतिन से बात करने की योजना भी बना रहे हैं.

वीडियो: 'मोदी स्मार्ट व्यक्ति हैं...' डॉनल्ड ट्रंप ने पहले तारीफ की, फिर तंज कसते हुए चेतावनी दे डाली