मुमकिन है कि जो आपका पहला कंप्यूटर था. उसमें अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स (Bill Gates) की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का आपरेटिंग सिस्टम रहा होगा. यही बिल गेट्स हाल ही में भारत में आए. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से भी मिले, AI वगैरह की तमाम बातें की. लेकिन इस सब में एक चीज जो सोशल मीडिया (Social media) में वायरल (Viral) हुई, वो थी, डॉली चायवाला (Dolly ki Tapri) के साथ उनका वीडियो (Video). इसमें एक नया अपडेट ये है कि डॉली (Dolly Chai Wala) बिल गेट्स को पहचानते ही नहीं. ये सुनकर आपका जो रिएक्शन हो उसे नीचे की तस्वीर से मैच करके जरूर बताइएगा.
बिल गेट्स कौन? डॉली चाय वाले ने बोला, "मैं तो समझा 'फॉरेन कंट्री' के बंदे हैं, चाय पिलाना चाहिए"
Viral Video वाले डॉली चाय वाला कह रहे हैं कि वो तो Bill Gates को पहचानते ही नहीं थे.
हाल ही में बिल गेट्स ने अपने इंस्टा अकाउंट (Instagram) पर भी अपनी चाय की चुस्कियों का वीडियो शेयर किया था. लेकिन अब जो नया वीडियो आया है, वो देखकर आप के भी होश उड़ जाएंगे. जरा सोचिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक, बिल गेट्स. किसी की चाय की टपरी पर जाएं. बाकायदा चाय भी पिएं. इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें. और तो और वीडियो वायरल भी हो जाए.
लेकिन फिर वो इंसान बोले कि वो बिल गेट्स को पहचानता ही नहीं. जी हां, वायरल डॉली चाय वाला कह रहे हैं कि वो तो समझे थे कि कोई फॉरेन (विदेश) का आदमी चाय पीने आया है तो मुझे लगा पिलाना चाहिए. आप खुद ही वीडियो देखिए,
ये भी पढ़ें- डॉली की टपरी पर चाय पीते दिखे बिल गेट्स, लोग बोले- ''इस तरह के क्रॉसओवर...''
वीडियो देखकर एक शख्स ने डॉली चाय वाला की तारीफ में लिखा कि क्या ‘डाउन टू अर्थ' बंदा है. वहीं एक यूजर ने इस सब के बारे में लिखा कि मुझे तो अभी भी सपना लग रहा है. आगे जब डॉली से पूछा गया कि चाय पी कर बिल गेट्स क्या बोले तो उन्होंने कहा कि चाय पीकर बिल गेट्स बोले ‘वाव.’