योगी आदित्यनाथ के तीन भाई हैं. एक उनसे बड़े हैं, जिनका नाम है मानवेंद्र मोहन. दो लोग उनसे छोटे हैं, शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन. बात शैलेंद्र की, जो सेना में सूबेदार हैं. उनकी तैनाती भारत-चीन के माना बॉर्डर पर है, जो देश के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है. इस बॉर्डर पर सिर्फ स्थानीय सिपाहियों को ही तैनात किया जाता है, जिन्हें वहां की भौगोलिक चीजों की समझ होती है और इससे पहाड़ी इलाकों के बॉर्डर की सुरक्षा हो सकती है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र चीन बॉर्डर पर तैनात हैं.
इस बात का पता तब चला, जब इंडिया टुडे चीन बॉर्डर पर पहुंचा. जब शैलेंद्र से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने बड़े भाई से मिलने का वक्त मिल जाता है? उन्होंने जवाब दिया
"मैं उनसे एक बार दिल्ली में मिला था, जब वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए थे."शैलेंद्र ने बताया कि योगी ने उनसे कहा कि है कि उन्हें अपनी क्षमता के हिसाब से देश की सेवा करनी चाहिए. शैलेंद्र बताते हैं कि वो और उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री योगी को महाराज जी कहता है. बचपन के दिनों के बारे में शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंने और योगी आदित्यनाथ ने एक साथ खूब समय बिताया है. शैलेंद्र कहते हैं-
मैं और मेरे भाई, दोनों ही देश की ही सेवा कर रहे हैं. मेरे भाई यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर देश की सेवा कर रहे हैं, जबकि मैं एक सिपाही के तौर पर देश की सेवा में लगा हूं.किसी बड़े नेता की ऐसी पारिवारिक विरासत लोगों को हौसला देती है. हौसला इस बात का कि अब भी ईमानदारी की कोई कीमत नहीं है. हौसला इस बात का कि बड़े होने से कुछ नहीं होता, बड़ा काम आपको बड़ा बनाता है. और हौसला इस बात का भी कि सत्ता की ताकत का दुरुपयोग करने से अब भी लोग बचे हुए हैं.
वीडियो में देखें योगी आदित्यनाथ के लल्लनटॉप किस्से
ये भी पढ़ें:
यूपी में फिर चुनाव हैं, पर अबकी टेस्ट योगी सरकार का है और ये आसान ना होगा
कबाड़ी का काम करते हैं नरेंद्र मोदी के भाई, भाभी मांजती हैं बर्तन
यूपी में इनसे विवादित मुख्यमंत्री नहीं जन्मा है और न जन्मेगा