The Lallantop

DMK नेता ए राजा के विवादित बयान पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, पार्टी बोली-''थोड़ा संयमित होकर...''

DMK के नेता A Raja ने 'भारत माता की जय' और भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसकी DMK की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी निंदा की है.

post-main-image
डीएमके सांसद ए राजा के भारत माता और जय श्रीराम वाले बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया (PTI)

तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल DMK के नेता ए राजा (A Raja) के बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है.  राजा ने 'भारत माता की जय' और भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. DMK नेता के बयान से सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने ना सिर्फ पल्ला झाड़ लिया है, बल्कि उनके बयान की आलोचना भी की है.

3 मार्च को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बर्थडे पर हुई एक सभा में DMK सांसद ए राजा ने भारत को एक देश मानने से इनकार कर दिया था. DMK नेता ने कहा था कि हम 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उनके बयान की ना सिर्फ विपक्षी पार्टियां बल्कि गठबंधन के सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी निंदा की है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,

“मैं उनके बयान से 100 फीसदी असहमत हूं. मैं इस मंच से ऐसे बयान की निंदा करती हूं. मेरा मानना है कि राम सबके हैं और सर्वव्यापी हैं. मेरा मानना है कि राम जिन्हें इमाम-ए-हिंद कहा जाता था वो समुदायों, धर्मों और जातियों से ऊपर हैं. राम जीवन जीने के आदर्श हैं. राम मर्यादा हैं, राम नीति हैं, राम प्रेम हैं. मैं इसकी निंदा करती हूं और मुझे लगता है कि लोगों को बात करते समय संयम बरतना चाहिए.”

वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी राजा के बयान की आलोचना की है. आज तक में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि ए राजा का बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता. हम संविधान की शपथ लेते हैं और भारत माता की जय नहीं कहते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है. ऐसे लोग भारत के संविधान के प्रति भी प्रतिबद्ध नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें: ''भारत माता की जय', 'जय श्रीराम' को कभी नहीं मानेंगे', ए राजा ने और भी बहुत कुछ कह डाला

राजा ने क्या कहा था?

अब राजा के जिस बयान पर बवाल मचा हुआ है, वो क्या था? आइये इसके बारे में भी जानते हैं. कोयम्बटूर में हुई सभा के दौरान राजा ने कहा,

“भारत एक उपमहाद्वीप है. क्योंकि यहां कई परंपराएं और संस्कृतियां हैं. तमिलनाडु में एक भाषा, एक संस्कृति है. ये एक देश है. मलयालम एक भाषा है, उनका एक राष्ट्र है. ओडिशा एक देश है, वहां एक भाषा है. केरल में अलग, दिल्ली में अलग भाषा और संस्कृति है. ये सारे देश मिलकर भारत को बनाते हैं. इसलिए भारत एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.”

BBC में छपी खबर के मुताबिक बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषियों की रिहाई पर कथित रूप से लगाए गए ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे का ज़िक्र करते हुए राजा ने कहा,

“हम ऐसे लोगों के ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता’  को कतई स्वीकार नहीं करेंगे. तमिलनाडु ये कभी स्वीकार नहीं करेगा. अपने लोगों को जाकर कह दीजिए कि हम राम के दुश्मन हैं.”

बताते चलें कि राजा के इस बयान पर BJP हमलावर हो गई थी. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राजा के बयान को लेकर पूछा था कि क्या सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे इससे सहमत हैं?

वीडियो: MP-MLAs की रिश्वतखोरी पर सुप्रीम कोर्ट की वो बातें जो सभी को जानना चाहिए