ग़ाज़ियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने बताया कि इस तरह के आदेश हर साल जारी किए जाते हैं और प्रतिबंध केवल नवरात्र के दौरान होता है.
लेटर में कहा गया है कि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो रहा है, इसके मद्देनज़र शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शहर के सभी मंदिरों की सफाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही महापौर के कार्यालय से जारी पत्र में नवरात्र के दौरान शहर की सभी मांस की दुकानों को अगले 9 दिनों के लिए बंद करने के निर्देश हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, निगम की ओर से टीमें बनाई गई हैं, जो इस बात का ध्यान रखेंगी कि शहर में नौ दिनों तक मीट की शॉप्स ना खुलें. अब इस तरह के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं, जिसमें कुछ लोग मीट की दुकानें बंद करवा रहे हैं.
ग़ाज़ियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया,
"आदेश हर साल जारी किया जाता है और प्रतिबंध केवल नवरात्र के दौरान होता है. पांच ज़ोन्स में कच्चे मांस की बिक्री पर रोक रहेगी. सभी संबंधित नगर निगम विभागों को सूचित कर दिया गया है."इससे ठीक पहले ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पुलिस बल के साथ एक विशेष अभियान चलाया था. आजतक के तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक़, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 6 टीमें बनाकर छापे मारे. निरीक्षण के दौरान सेनेट्री ऐंड हाइजीनिक कन्डीशन एवं अन्य मानकों का अनुपालन ना करने वाले सभी मीट की दुकानों को नोटिस दिए गए. अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया.