दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट ‘Dil-Luminati Tour’ देशभर के शहरों में धूम मचा रहा है. जहां एक तरफ इसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है तो वहीं आए-दिन यह किसी न किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहता है. दिलजीत भी इस कंट्रोवर्सी का जवाब अपने तरीके से देते हैं. हाल ही में दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई कंटोवर्सी का जवाब दिया है. वहीं, दूसरी तरफ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ बाल संरक्षण आयोग (CCPCR) ने एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें उन्हें पटियाला पैग समेत ऐसे कई गानों को ना गाने की अपील की गई है, जो शराब और हिंसा को बढ़ावा देते हैं.
दिलजीत दोसांझ 'पटियाला पैग' गाने से बचें, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले जारी हुई एडवाइजरी
Diljit Dosanjh ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई कॉन्टोवर्सी का जवाब दिया है. वहीं, दूसरी तरफ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ बाल संरक्षण आयोग (CCPCR) ने एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें उनसे पटियाला पैग समेत कई गानों को ना गाने की अपील की गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Instagram’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा कि-
“मुझे फर्क नहीं पड़ता है, ये दुनिया क्या कहती है.”
वीडियो के आखिर में लाल रंग से बड़े अक्षरों में “DON” लिखकर आता है. वीडियो में उनके ‘Dil-Luminati Tour’ का जिक्र आता है, जिसमें कॉन्ट्रोवर्सी की बात दिखाई जाती है कि कैसे न्यूज चैनल दिलजीत के म्यूजिक टूर को लेकर खबर बना रहे हैं? वीडियो में शराब और टिकटों की कालाबजारी का भी जिक्र है.
दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘Dil-Luminati Tour’ शुरू होने के साथ ही उनके साथ कई बार विवादों में आ चुका है. शराब के जिक्र वाले गीतों को गाने के लिए दिलजीत को नोटिस भेजा गया. इसके अलावा ये खबर भी आई कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं. वीडियो में इन्हीं सब कॉन्ट्रोवर्सी का जवाब दिलजीत ने अपने वीडियो के जरिए दिया है.
14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर अब चंडीगढ़ बाल सरंक्षण आयोग (CCPCR) ने एडवाइजरी जारी कर दी है. यह कॉन्सर्ट चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में होने वाला है. CCPCR ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि "'पटियाला पैग, 5 तारा और केस' जैसे गीतों को बजाने से बचें. उनमें शराब, नशीली दवाओं और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया है. ये गीत संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं."
इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाएं. जहां ध्वनि दबाव का मैक्सिवल लेवल 120 DB से ज्यादा है. ये बच्चों के लिए हानिकारक है.
वीडियो: बजरंग दल के कॉन्सर्ट रद्द करने की मांग पर दिलजीत दोसांझ का जवाब, फ़ैन्स खुश हो गए!