The Lallantop

क्या आपको पता है, ऐश्वर्या और रणबीर बहुत पहले से रिश्तेदार हैं

इन दोनों की केमिस्ट्री पर खूब मिर्च मसाले वाली खबरें पढ़ चुके होगे, अब असली चीज पढ़ो.

post-main-image
Image: Twitter Rumy Jafry
फिल्मी चरसियों की दीवाली जगमग होने वाली है. खासकर लल्लन जैसे लवस्टोरी के भूखों की. लल्लन को आर राजकुमार का एक डायलॉग आधा पसंद है. हमारी जिंदगी में इंपॉर्टेंट है सिर्फ प्यार प्यार प्यार. तो वैसी ही लवस्टोरी आ रही है. ऐ दिल है मुश्किल. करण जौहर धकापेल प्रचार में जुटे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट पहले तो बड़ी क्रिटिकल लगी. रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय. लोग कहने लगे कि इस टाइप की जोड़ी ला रहे हैं करण जौहर. फिल्म पिट जाएगी. लेकिन ट्रेलर आया तो आंखें चौड़ी हो गईं भाईसाब. सबको उम्मीदें बंध गईं. कि अब तो धमाका होगा बॉक्स ऑफिस पर. aish फैंटेसी पालने वाले लोग भी उम्मीद से हैं. फिल्म में किसिंग सीन देखने के लिए वो थिएटर में जा गिरेंगे. कला और भावना एक साथ भरने का मौका मिले तो छोड़ना भी नहीं चाहिए. लेकिन इससे लोगों के मन में कीड़े ये भी कुलबुलाने लगे कि इन दोनों के बीच में रिश्ते कैसे हैं. तो भैया रिश्ते बेहद अच्छे हैं ऐश्वर्या और रणबीर में. ये बहुत सालों से दोस्त हैं. जो सबसे ऊपर वाली फोटो देखकर समझ आ ही गया होगा. लेकिन दोनों रिश्तेदार भी हैं. https://www.youtube.com/watch?v=Z_PODraXg4E अमिताभ बच्चन की बहू हैं ऐश्वर्या राय, ये तो पता ही है. और रणबीर ऋषि कपूर के बेटे हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन शादी के बाद श्वेता नंदा हो गई हैं. उनकी शादी हुई है बिजनेसमैन निखिल नंदा से. निखिल ऋतु नंदा के बेटे हैं. ऋतु ऋषि कपूर की बहन हैं. यानी रणबीर की बुआ. माने रणबीर कपूर की बुआ ऐश्वर्या की ननद की सासू मां हैं. बहुत दूर की रिश्तेदारी नहीं है, बस दिमाग पर थोड़ा जोर देना.
ये भी पढ़ो: 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या की इस बात से आप हर्ट हो सकते हैं