रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर (Robert F Kennedy Jr). इन्हें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज का प्रमुख चुना है. मतलब अगर सीनेट की मंजूरी मिल जाती है, तो रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री होंगे. जब से ट्रंप ने रॉबर्ट को नामित किया है, तब से उनके एक बयान की खासी चर्चा है, जो भारत से जुड़ा है.
डॉनल्ड ट्रंप ने जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया, उनके भारत में सूअर खाने की चर्चा क्यों है?
एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्ट Robert F Kennedy Jr अमेरिका के स्वास्थ मंत्री होंगे. जब से Donald Trump ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को नामित किया है, तब से उनके एक बयान की खासी चर्चा है, जो भारत से जुड़ा है.
दरअसल, इस साल मई में न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की एक रिपोर्ट आई थी, जिसकी हेडिंग थी 'R.F.K. Jr. Says Doctors Found a Dead Worm in His Brain'. ये आर्टिकल रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के दिमाग में साल 2010 में पाए गए एक पैरासाइट को लेकर था, जब वो मेमोरी लॉस जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे. न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट के बाद रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर से एक
इस पर रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने जवाब दिया कि साल 2010 में उन्हें सोचने-समझने और चीजें याद रखने में समस्या हो रही थी. उनके मुताबिक शुरुआत में डॉक्टरों को ब्रेन ट्यूमर की आशंका थी, लेकिन आगे की जांच में उनके दिमाग में एक मृत पैरासाइट होने का पता चला था.
ये भी पढ़ें- टीवी एंकर को रक्षा मंत्रालय, वैक्सीन विरोधी को स्वास्थ्य, ट्रंप के इन नए मंत्रियों पर पूरी दुनिया में बवाल
क्या भारत में खाए पोर्क के कारण बीमार पड़े थे RFK जूनियर?रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने बताया था,
"ये पैरासाइट भारत में बहुत आम है, जहां मैंने पर्यावरण से जुड़े कई काम किए और ये अधपका पोर्क (सूअर) खाने से आता है."
कैनेडी के इस बयान के बाद ही उनकी बीमारी को भारत में अधपका सूअर खाने से जोड़ा जाने लगा. हालांकि ये पूरी तरह साफ नहीं है कि कैनेडी के दिमाग में पैरासाइट इसी वजह से पैदा हुआ था. दरअसल, जिस समय रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के दिमाग में पैरासाइट होने की बात सामने आई थी, लगभग उसी समय उनका मर्करी टेस्ट भी हुआ था. उनका मर्करी लेवल सामान्य से 10 गुना अधिक पाया गया था. मर्करी पॉइजनिंग उन मछलियों के अधिक सेवन से होता है, जिनमें मर्करी अधिक मात्रा में पाया जाता है. मर्करी पॉइजनिंग से भी गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं. तो हो सकता है कैनेडी की बीमारी मर्करी पॉइजनिंग से जुड़ी हो.
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. वो रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर एनवायरमेंटल वकील हैं. उन्हें सबसे अधिक विवादास्पद तौर पर उनके वैक्सीन-विरोधी रुख के लिए जाना जाता है.
वीडियो: दुनियादारी: इज़रायल कैसे करेगा वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा? डॉनल्ड ट्रंप का रोल क्या होगा?