The Lallantop

देवरिया हत्याकांड: प्रेम यादव के घर की पैमाइश में क्या पता लगा? जल्द चल सकता है बुलडोजर

देवरिया हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों की प्रॉपर्टी की पैमाइश का आदेश दिया था. ताकि उनके अवैध कब्जे या अवैध निर्माण की जांच हो सके.

post-main-image
अधिकारियों के मुताबिक प्रेम यादव फैमिली की जमीन और मकान की पैमाइश का काम पूरा हो गया है | फोटो: इंडिया टुडे

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का फतेहपुर गांव. यहां दो परिवारों में जमीनी विवाद के चलते छह लोगों का मर्डर हो गया. अब देवरिया जिला प्रशासन ने हत्याकांड में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के घरवालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इनमें से कई लोगों पर सत्यप्रकाश दुबे परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोप है. प्रशासन ने इन आरोपियों की प्रॉपर्टी की पैमाइश का आदेश दिया था. ताकि उनके अवैध कब्जे या अवैध निर्माण की जांच हो सके. इस कार्रवाई के तहत राजस्व टीम आरोपियों के घर 3 अक्टूबर (मंगलवार) को पहुंची. जिला और तहसील प्रशासन के अफसरों ने प्रेम यादव के दो मंजिला मकान और खेत की नाप-जोख (पैमाइश) की. अधिकारियों के मुताबिक पैमाइश का काम पूरा हो गया है.

पैमाइश में क्या पता चला?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्व टीम को जांच में पता चला है कि प्रेम यादव और उसके परिवार के नाम उतनी जमीनें नहीं हैं, जितनी पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. ऐसे में किसी भी समय प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चल सकता है. हालांकि, राजस्व विभाग ने इस बारे में अभी कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा है, लेकिन कुछ अधिकारियों ने पैमाइश की कार्रवाई से पहले बताया था कि अगर प्रेम यादव का मकान सरकारी जमीन पर बना होगा, तो नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- देवरिया में पूरा परिवार खो चुका लड़का जब आया सामने?

कैसे हो गई छह लोगों की हत्या?

2 अक्टूबर की बात है. देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हुई. उसका बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी दो बेटी और एक बेटे समेत पांच लोगों की हत्या कर दी गई. जमीन विवाद में हुए इस हत्याकांड में दोनों पक्षों (प्रेमचंद्र यादव और सत्यप्रकाश दुबे) की ओर से 33 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया.

पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्या के आरोपी

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इन सभी पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 34, 323, 427, 352, 452, 504, 307 और धारा 302 के तहत रुद्रपुर कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है. वहीं, मृतक प्रेमचंद यादव के चचेरे भाई ने दुबे परिवार के 5 लोगों पर FIR दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें:- देवरिया हत्याकांड: सत्य प्रकाश दुबे के बेटे ने सुनाई उस रात की पूरी कहानी

सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 3 अक्टूबर को 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, फावड़ा और तीन डंडे बरामद किए हैं. वहीं, हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मधुमिता हत्याकांड के दोषी अमरमणि को योगी सरकार ने क्यों रिहा किया?