दिल्ली में यमुना (Delhi Yamuna) का जलस्तर कुछ कम हुआ है. बीती 13 जुलाई को रात दस बजे वॉटर लेवल 208.63 मीटर था. अगली सुबह 6 बजे ये 17 सेंटीमीटर घटकर 208.46 मीटर पर पहुंचा. दो दिनों में ये पहली बार है जब यमुना का जलस्तर कुछ कम हुआ हो. हालांकि, अब भी पानी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर ही है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में कम हुआ यमुना का जलस्तर, लेकिन इन इलाकों में अभी भी टेंशन बढ़ा रहा है पानी
यमुना का जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है.
खबर है कि इस बीच फ्रांस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह ने प्रधानमंत्री को बताया कि अगले 24 घंटों में जलस्तर कम होने की संभावना है और वो दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. बचाव-राहत अभियान चलाने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए NDRF टीमें तैनात की जा रही हैं.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया,
जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है. मैं सभी दिल्लीवासियों से इस आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद करने की अपील करता हूं.
इधर, ITO रोड के पास जलभराव बना हुआ है. इसके अलावा राजघाट के पास भी पानी भरा हुआ है. सिविल लाइंस और कश्मीरी गेट में भी यही स्थिति है.
पानी भर जाने की वजह से IP फ्लाईओवर और चंदगी राम अखाड़े के बीच महात्मा गांधी मार्ग, कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी मार्ग और वजीराबाद ब्रिज और चंदगी राम अखाड़े के बीच आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है. लालकिले और पुराने किले के पास भी पानी भरा हुआ है.
इससे पहले, यमुना से सटे इलाकों जैसे बोट क्लब, मॉनेस्ट्री मार्केट, पुराने रेलवे ब्रिज के पास नीली छतरी मंदिर, यमुना बाजार, गीता घाट, नीम करोली गौशाला, विश्वकर्मा और खड्डा कॉलोनी, गढ़ी मांडू, मजनू का टीला से वजीराबाद को तुरंत छोड़ने की चेतावनी जारी की गई थी. दिल्ली के सबसे बड़े श्मशान घाट निगमबोध घाट में भी पानी भरा हुआ है. वहां अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी गई है.
वीडियो: दिल्ली में बाढ़ से बिगड़ती हालत को देख अरविंद केजरीवाल लोगों से क्या बोले?