“फैज़ान को मंगलवार को हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसे काफी चोट लगी थी, ख़ासकर सिर पर. कंडीशन शुरू से ही क्रिटिकल बनी हुई थी. इन्हीं वजहों से उसे बचाया नहीं जा सका.”फैज़ान की मां और बहन ने उसके वीडियो में होने की बात कन्फर्म की है. वहीं दिल्ली पुलिस भी जांच के दायरे में है. DCP नॉर्थ ईस्ट वेद प्रकाश सूर्या ने कहा है कि वीडियो की और इस पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई है. मरने वालों की संख्या 42 तक पहुंची दिल्ली दंगों में मरने वालों की संख्या 42 तक पहुंच चुकी है. अब तक अलग-अलग मामलों में कुल 123 FIR दर्ज की गई है. 630 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. दिल्ली सरकार ने तनाव वाले इलाकों में कुल 47 पीस कमेटी बनाने का भी ऐलान किया है. जिन लोगों के खिलाफ अब तक FIR दर्ज की गई है, उनमें सबसे बड़ा नाम आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का है. ताहिर पर आईबी स्टाफर अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
दिल्ली हिंसा: आप नेता ताहिर हुसैन ने कपिल शर्मा को दंगाई बताया