कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने PM मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कॉलेज (Delhi University New College) का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) के नाम पर रखने का आग्रह किया है. बता दें कि PM मोदी शुक्रवार, 3 जनवरी को नजफगढ़ में ‘वीर सावरकर कॉलेज’ (Veer Savarkar College) की आधारशिला रखेंगें. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने PM मोदी को लिखे गए पत्र में डॉ मनमोहन सिंह की जीवन यात्रा को सिलेबस में भी शामिल करने की भी मांग की. पिछले महीने मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था.
सावरकर के नाम पर DU कॉलेज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कांग्रेस बोली- मनमोहन सिंह के नाम पर रखो
PM Modi शुक्रवार, 3 जनवरी को नजफगढ़ में Veer Savarkar College की आधारशिला रखेंगें. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने PM मोदी को लिखे गए पत्र में Dr Manmohan Singh की जीवन यात्रा को सिलेबस में भी शामिल करने की भी मांग की.
.webp?width=360)
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने पत्र में लिखा,
“आप दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज का उद्घाटन करने जा रहे हैं. NSUI दृढ़ता से मांग करती है कि इस संस्थान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए. उनके हाल ही में निधन से एक गहरा शून्य पैदा हो गया है, और उनकी विरासत के लिए सबसे उपयुक्त श्रद्धांजलि उनके नाम पर प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों को समर्पित करना होगा.”
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने कहा,
"डॉ. सिंह के महत्वपूर्ण योगदानों में केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009, RTI अधिनियम 2009 शामिल हैं. जिन्होंने IITS, IIMS, AIIMS और पूरे भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क स्थापित किया. इन पहलों ने देश की शिक्षा प्रणाली में क्रांति ला दी, जिससे लाखों लोगों को लाभ हुआ."
ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह की समाधि बनी तो उसके नियम और प्रक्रिया क्या होंगे?
इसके अलावा पत्र में डॉ सिंह की जीवन यात्रा को सिलेबस में शामिल करने की मांग की गई. NSUI की मांगों में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर एक विश्व स्तरीय कॉलेज के अलावा उनके नाम पर एक केंद्रीय विश्वविद्यालय समर्पित करना शामिल है. साथ ही विभाजन के बाद के छात्र से लेकर वर्ल्ड आइकॉन बनने तक की उनकी जीवन यात्रा को शैक्षणिक पाठ्यक्रम और राजनीतिक क्षेत्र में शामिल करने की मांग की गई.
जानकारी के मुताबिक सावरकर के नाम पर कॉलेज पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ परिसर में बनाया जाएगा. जबकि एक दूसरे संस्थान का नाम दिवंगत BJP नेता सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जायेगा, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली कैंपस के फतेहपुर बेरी में स्थित है.
वीडियो: राहुल गांधी के सावरकर पर दिए किस बयान पर दर्ज हुआ मानहानि का मामला?