दिल्ली में रामलीला कार्यक्रम के दौरान कुम्भकरण का किरदार निभा रहे शख़्स की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई है (Ram leela Kumbhakarna dies). बताया गया कि वो रामलीला में परफॉर्मेंस के दौरान उनके सीने में दर्द हुआ. फिर उन्हें अस्पाल पहुंचाया गया. वहां से दूसरे हॉस्पिटल भी ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत हो गई.
दिल्ली: रामलीला में दशहरा वाली रात कुम्भकरण की मौत हुई, हार्ट अटैक आया था!
दिल्ली में 10 दिन के भीतर रामलीला में इस तरह का ये दूसरा मामला है. चलते-फिरते किरदार निभा रहे लोगों की मौत हो गई.
घटना दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाक़े में 12 अक्टूबर की रात को हुई. यहां रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था. न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, इस कार्यक्रम में पश्चिम विहार के रहने वाले 60 साल के विक्रम तनेजा रावण के भाई कुम्भकरण का किरदार निभा रहे थे. इसी दौरान लगभग 11 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. आनन-फानन में उन्हें तुरंत आकाश अस्पताल ले जाया गया.
फिर वहां से विक्रम तनेजा को PSRI अस्पताल रेफ़र कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि विक्रम तनेजा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है.
पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर दिल्ली के शाहदरा इलाक़े से आई थी. यहां रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे व्यक्ति की मंच पर ही गिरकर मौत हो गई थी. शख़्स की पहचान 45 साल के सुशील कौशिक के रूप में हुई थी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें सुशील को अपनी लाइनें बोलते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान, वो अचानक अपनी छाती पकड़ लेते हैं और परेशान दिखाई देते हैं. फिर वो मंच के पीछे चले जाते हैं. बताया गया कि वो पीछे जाते ही नीचे गिर गए.
ये भी पढ़ें - सीताहरण के ठीक पहले स्टेज पर रावण की मौत हुई
सुशील एक प्रॉपर्टी डीलर थे और रामलीला कार्यक्रमों में परफ़ॉर्म करना उनका शौक था.
वीडियो: कहने को रामलीला लेकिन यहां मंच से भी खूब होती है राजनीति