देश की राजधानी में इस वक्त हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. साथ ही साल का सबसे घना कोहरा भी शुक्रवार सुबह देखने को मिला है. 10 जनवरी के तड़के, विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. गाड़ियों की रफ्तार थम गई. वाहनचालकों को इमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है. 20-22 मंजिला इमारतें कोहरे में इस कदर लिपटी हुई हैं कि उनका ऊपरी हिस्सा अदृश्य है. IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के अलावा ये कोहरा उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में देखा जा रहा है.
कोहरे की चादर, सर्दी का सितम और जहरीली हवा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट
Delhi Fog: साल का सबसे घना कोहरा भी आज देखने को मिला है. 10 जनवरी की सुबह, विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के अलावा ये कोहरा उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में देखा जा रहा है.

कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी होने की संभावना बनी हुई है. साथ ही कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. IGI एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह 4 बजे से ही जीरो विजिबिलिटी है.
इसके अलावा अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से लेकर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शनिवार और रविवार को बारिश का भी अलर्ट है.
कोहरा या घना कोहरा, कैसे तय होगा?मौसम विभाग के मुताबिक, विजिबिलिटी के हिसाब से घना कोहरा और बहुत घना कोहरा तय किया जाता है. बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर के बीच होती है. घना कोहरा तब कहा जाता है जब विजिबिलिटी 51 से 200 मीटर के बीच होती है. 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच विजिबिलिटी को हल्का कोहरा कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: चारों तरफ कोहरा ही कोहरा! लेकिन इतना भयंकर कोहरा पड़ता कैसे है, क्या है साइंस?
हवा की भी बिगड़ी हालतदिल्ली-NCR के लोगों पर कोहरे के साथ प्रदूषण की डबल मार पड़ी है. यहां प्रदूषण ‘गंभीर स्तर’ तक दर्ज किया गया है. 10 जनवरी की सुबह 6 बजे तक के अपडेट के मुताबिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया. दिल्ली की बिगड़ती हवा के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को तत्काल प्रभाव से GRAP-3 लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा. GRAP-3 के तहत प्रतिबंधों में स्कूलों में कक्षा 5 तक की क्लास को एक हाइब्रिड मॉडल के तहत चलाया जाएगा. साथ ही BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध है. वहीं, दिल्ली में सभी निर्माण कार्यों पर फिलहाल के लिए बैन लगा दिया गया है.
वीडियो: ये कोहरा होता क्या है? कैसे बनता है? ठंड में ही क्यों दिखता है? पूरा विज्ञान समझ लीजिए