दिल्ली NCR में पटाखे जलाने (Delhi NCR Crackers) के चलते एक बार फिर प्रदूषण लेवल बढ़ गया है. इस बीच BJP नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) का एक विवादित पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन वाले आदेश को अवैज्ञानिक, अतार्किक और तानाशाही भरा करार दिया है. मामले पर TMC सासंद साकेत गोखले ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा है.
पटाखों पर कपिल मिश्रा के पोस्ट से बवाल, दिल्ली पुलिस तक पहुंची चिट्ठी, AAP क्या बोली?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि BJP नेताओं ने लोगों को उकसाने का काम किया जिसका परिणाम दिल्ली के लोगों को झेलना पड़ा.

इससे पहले, कपिल मिश्रा ने 12 नवंबर को पोस्ट में लिखा,
मुझे दिल्ली पर गर्व है. ये प्रतिरोध की आवाजें हैं. आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं. लोग बहादुरी से अवैज्ञानिक, अतार्किक, तानाशाही भरे बैन का विरोध कर रहे हैं. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
इधर, TMC सासंद साकेत गोखले ने 13 नवंबर को एक पोस्ट में आरोप लगाया कि BJP नेता खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया दिवाली वाली रात को कई BJP सांसद और मंत्री उनके पड़ोस में घंटों तक पटाखे फोड़ रहे थे. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस को खत लिखा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा,
दिल्ली पुलिस को मामले में तुरंत जवाब देने की जरूरत है. मैंने दिल्ली पुलिस के संयुक्त CP मुख्यालय से जानकारी मांगी है कि दिवाली की रात को पटाखे जलाने के कितने मामले दर्ज किए गए और उन पर क्या कार्रवाई की गई है.
एक दूसरे पोस्ट में साकेत गोखले ने लिखा कि जब सत्ताधारी दल के नेता ही राजधानी में इसका उल्लंघन कर रहे हों तो ‘प्रतिबंध’ का क्या मतलब रह गया?
मामले पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा,
पिछले तीन दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगभग 215 तक पहुंच गया था. उसके बाद कल पटाखे जलाने के बाद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के अंदर बहुत सारे लोगों ने पटाखे नहीं जलाए लेकिन कुछ जगहों पर टारगेटेड तरह से पटाखे फोड़े गए. बड़ी मात्रा में फोड़े गए.
गोपाल राय ने आगे कहा,
दिल्ली के लोगों के मन में तो था कि हवा अच्छी हुई है उसे खराब नहीं करना है. लेकिन BJP नेता जिस तरह से लोगों को उकसा रहे थे उसका परिणाम दिल्ली के लोगों को झेलना पड़ा. BJP लोगों को भड़काने का काम करती है. आपने BJP नेताओं का एक बयान नहीं देखा होगा जिसमें पटाखे ना जलाने की अपील की गई हो.
बता दें, दिवाली की सुबह राजधानी का AQI 200 पर दर्ज किया गया था. जबकि अगले दिन 13 नवंबर को कुछ इलाकों में AQI का आंकड़ा 900 के पार पहुंचा हुआ मिला.
वीडियो: सेहत: बढ़ता AQI और प्रदूषण केवल सांस की परेशानी नहीं, स्ट्रोक का रिस्क भी बढ़ाता है