गर्मी में दिल्ली का तापमान 50 डिग्री के ऊपर जाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में ट्रैफ़िक जाम में खड़े रहना बहुत मुश्किल हो रहा है. इसलिए मेट्रो से आना-जाना और बढ़ गया है. और जाए क्यों ना? न तो ट्रैफ़िक का टंटा और न गर्मी का. ठंडा-ठंडा AC जो चलता रहता है. लेकिन मेट्रो में बैठने के कुछ नियम हैं. जैसे बैठने से पहले अपना सामान चेक करवाना. मेट्रो में बैठकर खाना नहीं खाना. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है. इसमें दो महिलाएं मेट्रो में बैठकर समोसा खाने का आनंद ले रही हैं.
आंटी जी ने Delhi Metro में खाया समोसा, टुकड़ा फेंका सीट के नीचे, लोग बोले- 'मां हैं, कोई बात नहीं'
Viral Video में दो महिलाएं मेट्रो की सीट पर आराम से समोसे खा रही थीं. एक महिला सीट के नीचे कचरा भी फेंक रही हैं.

वीडियो में दो महिलाएं मेट्रो की सीट पर आराम से समोसे खा रही थीं. एक महिला सीट के नीचे कचरा भी फेंक रही हैं. पहले आप वायरल वीडियो देखें:
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में होली की रील बनाने वाली लड़कियां पकड़ी गईं, पूछताछ में क्या बोलीं?
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. ये देख कर कई लोगों ने साफ़-सफ़ाई की बात की. लेकिन ज़्यादातर लोगों कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है. हिमांशु विजय नाम के यूजर ने लिखा,
"भाई मां ऐसी ही होती है. सीधी सी."

पिंकी नाम की यूजर ने लिखा,
"भाई समोसा खा रही है. इसमें कुछ ग़लत तो नहीं है."

सागर नाम के यूजर ने लिखा,
"उन्हें भूख लगी हैं खाना खा लिया."

अंजू नाम की यूजर ने लिखा,
"कोई बात नहीं. जीवन में खाना सबसे पहले है. मां है भूख लगी होगी बहुत तेज. खा लिया."

समोसा खाते वक्त एक महिला ने छोटा सा टुकड़ा सीट के नीचे फेंका था. उसके लिए निक्की नाम की यूजर ने मज़ाक में लिखा,
"चिड़िया के लिए भी डाला है. सीट के नीचे."

वीडियो के कॉमेंट्स में कई लोगों ने लिखा कि दोनों महिलाएं बस खाना ही तो खा रही हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन उनसे बिना पूछे उनका वीडियो बनाना गलत बात है. आपका इस बात पर क्या सोचना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए.
वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा, परिवार के साथ चलने लायक नहीं रह गई मेट्रो