दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस (Delhi Meerut Expressway) पर 11 जुलाई की सुबह भीषण हादसा हो गया. गाजियाबाद के पास इस एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से आ रही बस और एक TUV कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 8 साल का एक बच्चा घायल हो गया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त कार में कुल 8 लोग मौजूद थे.
इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. जहां साफ देखा जा सकता है कि स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार बिल्कुल सामने आ जाती है. कार सवार बचने के लिए अपनी गाड़ी को बाईं तरफ मोड़ता है, लेकिन बस का ड्राइवर भी गाड़ी को दाई ओर मोड़ देता है और फिर भीषण टक्कर हो जाती है. टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद शव कार में ही फंस गए. काफी मशक्कत के बाद गेट को कटर से काटकर कार में फंसे शवों को निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दिल्ली- मेरठ 'एक्सप्रेस वे' पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
बस ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा. गेट काटकर निकालने पड़े शव.

बस और कार की हुई टक्कर. (फोटो: Twitter)
वहीं इस हादसे को लेकर पुलिस का बयान सामने आया है. गाजियाबाद के ADCP (ट्रैफिक) RK कुशवाहा के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा,
“हादसे के समय एक स्कूल बस दिल्ली के गाजीपुर से CNG लेकर गलत दिशा से आ रही था. जबकि TUV कार मेरठ की ओर से आ रही थी. इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई. यहां पूरी गलती बस ड्राइवर की थी, जो गलत दिशा से आ रहा था. आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. हादसे का शिकार हुए कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. वहीं स्कूल बस खाली थी.”
बताते चलें कि इस हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार काफी ज्यादा होती है. ऐसे में कोई वाहन गलत दिशा से आ जाए, तो गाड़ी को कंट्रोल कर पाना लगभग असंभव हो जाता है. इस हादसे के दौरान भी यही देखने को मिला.
वीडियो: शरद पवार ने कह दिया- ना टायर्ड हूं ना रिटायर्ड