The Lallantop

लोग बाजार में खरीददारी कर रहे थे तभी कार ने टक्कर मार दी, 1 की मौत 2 की हालत गंभीर, CCTV में क्या दिखा?

Delhi, Mayur Vihar Phase 3: घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. टक्कर मारने के बाद ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था.

post-main-image
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार फेस 3 (Mayur Vihar Phase 3 road accident) में एक अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक करीब 10 लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में 5 महिलाएं भी शामिल  हैं. घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. टक्कर के बाद कार ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. भीड़ ने कार को भी तोड़ दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 13 मार्च देर रात की है. टक्कर के बाद पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मयूर विहार फेस 3 में अफरा-तफरी मच गई. मरने वाली महिला की पहचान सीता देवी के तौर पर हुई है. वो खरीदारी करने के लिए फेस 3 मार्केट आईं थीं. जब तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपना शिकार बना दिया. 

आसपास के लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया. पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 महिलाओं सहित 14 की मौत, गोद भराई करके लौट रहे थे

जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 5 महिलाओं और 2 पुरुषों का LBS अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोगों को हादसे में बेहद गंभीर चोट लगी है. मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि आसपास में लगे CCTV कैमरों से हादसे की पड़ताल की जा रही है और आरोपी चालक का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है. 

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि बीच बाजार में अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे एक दुकान में टक्कर मार दी. जिसके बाद आसपास के लोग हड़बड़ा गए.

Mayur Vihar Phase 3 CCTV footage
घटना से पहले - कार ने टक्कर मार दी - टक्कर के बाद अफरातफरी (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

इसके बाद ड्राइवर ने कार को पीछे किया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया.

Delhi Mayur Vihar Phase 3 road accident
घटना के बाद मौके से भागने की कोशिश करता ड्राइवर. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर साप्ताहिक बाजार लगा था. जिसकी वजह से काफी भीड़ थी. मेन रोड से अचानक सिल्वर कलर की हुंडई ओरा कार अनियंत्रित होकर भीड़ की ओर आ गई. 

delhi mayur vihar road accident
घटना के बाद कार को पलटते लोग. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

पुलिस ने बताया कि लोगों ने चालक को पकड़ लिया और इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद भीड़ ने कार को उलट दिया और उसे तोड़ दिया.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बेंगलुरु में लोग एक दिन छोड़ नहा रहे, क्यों हुई पानी की ऐसी किल्लत?