एमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, आजियो से आप शॉपिंग करते ही होंगे. वैसे तो ऑर्डर टाइम पर आ जाते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि ऑर्डर करने के बाद दिन गिनते रहिए सामान डिलिवर ही नहीं होता. कभी-कभी दो, चार, कभी दस दिन तक का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन दिल्ली के नितिन अग्रवाल के साथ जो हुआ वैसा तो कभी किसी के साथ नहीं हुआ. आपको लग रहा होगा कि नितिन को एक-डेढ़ महीने इंतजार करना पड़ा होगा. आप सोच तो सही दिशा में रहे हैं लेकिन अनुमान बहुत छोटा है.
ऑनलाइन शॉपिंग की थी, चार साल बाद आया ऑर्डर, वेबसाइट पता है कौन सी है!
2019 में ऑर्डर किया था, डिलिवरी अब हुई थी.
दरअसल, नितिन को 4 साल बाद उनका ऑर्डर डिलिवर हुआ. उन्होंने 2019 में एक ऑर्डर किया था. ये ऑर्डर अब डिलिवर हुआ है. इसकी जानकारी खुद नितिन ने ट्वीट करके दी है. 21 जून को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,
कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए! मैंने अली एक्सप्रेस (जो अब इंडिया में बैन है) से 2019 में ये ऑर्डर बुक किया था. जो आज डिलिवर हुआ है.
लेकिन खबर सिर्फ इतनी भर नहीं है. इसमें एक ट्विस्ट भी है. नितिन ने जिस अली एक्सप्रेस से ये ऑर्डर किया है वो एक चाइनीज वेबसाइट है. इसे भारत सरकार ने तभी बैन कर दिया था जब टिकटॉक बैन हुआ था. इस वेबसाइट से लोग थोक के भाव में सस्ते सामान ऑर्डर किया करते थे. लेकिन, इसके बैन होने के बाद ऑर्डर किया गया पार्सल आएगा ये तो किसी ने नहीं सोचा होगा. और चार साल बाद डिलिवरी होगी ये तो किसी चमत्कार से कम नहीं है.
यही वजह है कि ये कहानी काफी वायरल हो रही है. लोग इसपर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इस पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने भी अपने ऐसे अनुभव शेयर किए.
सनी नाम के यूजर ने लिखा,
4 साल बाद डिलिवरी टाइम के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलना चाहिए.
आसिफ इकबाल ने कहा
वाह, काश मैं भी इतना लकी होता
ब्रायन गारसिया नाम एक यूजर को 6.5 साल बाद उनक पार्सल डिलिवर हुआ था, उन्होंने लिखा,
कुछ साल पहले मैंने अपने देश के एक ऑनलाइन स्टोर से कुछ ऑर्डर किया था. लंबी कहानी छोटे में बताऊं तो, मैंने ये पार्सल 6.5 साल बाद रिसीव किया.
वहीं, वरुण वशिष्ठ नाम के यूजर ने उम्मीद जताई है कि किसी दिन उनका भी ऑर्डर आ ही जाएगा, लिखा,
मैंने दिसंबर, 2019 में 2 चीजें ऑर्डर की हैं,
तो अब मैं उम्मीद कर सकता हूं कि किसी दिन ये डिलिवर हो जाएगा.
कुछ लोगों ने इस वेबसाइट को लेकर अपना नॉस्टैल्जिया भी शेयर किया. अंकल योयो नाम के यूजर ने लिखा,
ये मेरी फेवरेट वेबसाइट हुआ करती थी.
उसमानगनी पटेल नाम के यूजर ने लिखा,
2019 के बाद से अली एक्सप्रेस से ऑर्डर करना मिस कर रहा हूं.
अली एक्सप्रेस या इसी तरह की अन्य किसी वेबसाइट से आपकी भी कोई यादें जुड़ीं हों या कोई ऐसा किस्सा हो तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा. ऐसे ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन जॉब के नाम पर हो रहे फ्रॉड से महिलाएं कैसे बचें?