दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव में दो बहनों को आक्रामक तरीके से गाड़ी चलाने और लोगों को टक्कर मारने के मामले में अरेस्ट किया गया है (Delhi Sisters ram car into Neighbors). आरोप है कि उन्होंने एक बुजुर्ग शख्स को धमकी दी और उनकी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया. दोनों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों को टक्कर मारते गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पड़ोसियों ने हॉर्न बजाने से मना किया तो बहनों ने गाड़ी चढ़ा दी, घटना का वीडियो वायरल
Delhi News: घटना से एक दिन पहले बहनें कथित तौर पर परिसर में लगातार अपनी गाड़ी का हॉर्न बजा रही थी. पड़ोसियों ने उनसे ऐसा ना करने को कहा था. आरोप है कि इसी बात को लेकर बहनें एक दिन बाद गाड़ी के साथ पड़ोसियों के घर में घुस गईं.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से एक दिन पहले बहनें कथित तौर पर परिसर में लगातार अपनी गाड़ी का हॉर्न बजा रही थी. पड़ोसियों ने उनसे ऐसा ना करने को कहा था. आरोप है कि इसी बात को लेकर बहनें एक दिन बाद गाड़ी के साथ पड़ोसियों के घर में घुस गईं. आरोपियों की पहचान 23 साल की भव्या जैन और 21 साल की छवि जैन के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों बहनें कॉलेज ग्रेजुएट हैं और फिलहाल बेरोजगार हैं. वो वसुंधरा एन्क्लेव की अनेकांत अपार्टमेंट्स सोसायटी में रहती हैं.
हॉर्न बजाने की घटना एक नवंबर को हुई. परिसर में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी 70 साल के अशोक शर्मा ने उनसे हॉर्न बजाना बंद करने का अनुरोध किया था. इसके बाद दो नवंबर को बहनें कथित तौर पर अशोक शर्मा के गमलों को तोड़ते हुए उनके घर में घुस गईं और उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के आने पर दोनों बहनों ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर लिया और घंटों तक बाहर निकलने से इनकार कर दिया. आरोप है कि काफी देर बाद उन्होंनेे बाहर निकलकर परिसर में चारों तरफ लापरवाही से गाड़ी चलाई. इस दौरान वहां पार्क हुई कई गाड़ियां डैमेज हो गईं. कई निवासी घायल भी हुए. उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिस वाहन को भी टक्कर मारी और सोसायटी के गेट पर लगे बैरियर को तोड़ दिया.
दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले भी एक केस दर्ज हुआ है. 5 सितंबर को भव्या और छवि ने कथित तौर पर पानी चेक करने के बहाने एक सुरक्षा गार्ड अखिलेश कुमार को अपने फ्लैट में बुलाया और उसकी पिटाई की. अखिलेश को स्टीम आयरन से भी जलाया गया था. खबर है कि जब पुलिस अधिकारियों ने उन तक पहुंचने की कोशिश की तो उन्होंने कई दिनों तक अपना गेट ही नहीं खोला.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिवाली के बाद दिल्ली में भयंकर वायु प्रदूषण, AQI 400 के पार, जिम्मेदारी किसकी?