The Lallantop

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो के बाद केजरीवाल का ये बयान वायरल हो गया

सत्येंद्र जैन का वीडियो देख, लोग केजरीवाल का बयान खोज लाए

post-main-image
अरविंद केजरीवाल का ये बयान जेल से जुड़ा है | फोटो: आजतक/ट्विटर

दिल्ली की AAP सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के मसाज वाले वीडियो पर सियासत तेज हो गई है. BJP ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में सजा की जगह सत्येंद्र जैन को VVIP सुविधाएं दी जा रही हैं. जो पूरी तरह से जेल नियमों का उल्लंघन है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को गलत बताया है. उसका कहना है कि सत्येंद्र जैन बीमार है और इसलिए जेल में उन्हें एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है.

अरविंद केजरीवाल का जेल वाला बयान वायरल!

जेल में मसाज लेते मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी एक Video वायरल हो रहा है. ये वीडियो काफी पुराना है. इसमें केजरीवाल अपनी सरकार बनने के बाद जेल में किए गए बदलावों की बात कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल कहते दिख रहे हैं,

'इन नेताओं ने जेलों के अंदर अपने लिए वीआईपी रूम बना रखे थे. जब कोई नेता जाता था तो वो अपने लिए अलग से बनाए गए वीआईपी कमरे में रुकता था. हमने ये सारे सील करा दिए. अब चाहें कोई नेता हो या कोई और व्यक्ति, जैसे अन्य सभी कैदी जेल में रहते हैं, वैसे ही उन्हें भी जेल में रहना होगा.'

BJP ने पुलिस से शिकायत कर दी 

इंडिया टुडे से जुड़ीं पौलोमी साहा की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो को लेकर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता प्रवेश वर्मा, मजिंदर सिंह सिरसा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ये शिकायत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ की है. इसमें इन लोगों पर जेल में ‘अवैध गतिविधियों’ को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.

इन नेताओं का कहना है कि सत्येंद्र जैन ने न केवल दिल्ली जेल अधिनियम, 2000 के विभिन्न नियमों और धाराओं का उल्लंघन किया है, बल्कि वो तिहाड़ जेल में एक बहुत ही गलत मिसाल कायम करने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो: तिहाड़ में बंद 'आप' के मंत्री सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ शिकायत में ED ने क्या-क्या कहा?