The Lallantop

दिल्ली के व्यापारी से 75 लाख तो लूट लिए, मगर लुटेरों की एक गलतफहमी ने उन्हें कहीं का ना छोड़ा

आरोपियों को लगा कि व्यापारी ने 'हवाला' से पैसे कमाए हैं और वो लूट की शिकायत पुलिस से नहीं करेगा.

post-main-image
पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - आजतक)

एक पूर्व ड्राइवर, एक मशहूर रेस्टोरेंट का बावर्ची, एक जिम ट्रेनर, एक होटल कर्मचारी और एक कथित क्रिमिनल. 21 से 50 साल की उम्र तक के इन 5 लोगों ने पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के एक व्यापारी से 75 लाख की लूट को अंजाम दिया. पुलिस (Police) ने बताया कि सभी आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. इन लोगों को लगा कि व्यापारी (Businessman) ने ये पैसे 'हवाला' से कमाए हैं और वो इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देगा. इस समूह ने 2 हफ्ते में बिजनेसमैन को टारगेट करने का प्लान बनाया और उसे अंजाम दिया. लेकिन गुरुवार, 18 जनवरी तक पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जनवरी को व्यापारी ने अपने स्टाफ के एक व्यक्ति को जनकपुरी में माता चनन देवी अस्पताल के पास किसी परिचित से पैसे लेने भेजा. वो व्यक्ति 75 लाख लेकर ऑफिस पहुंचा. जब वो अपनी कार पार्किंग कर रहा था, उसी समय घात लगाए आरोपियों ने बंदूक दिखा कर, रुपयों से भरा बैग लूट लिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने इस लूट को ऐसे अंजाम दिया, कि लगे किसी 'लोकल गैंग' ने ये लूट की है. फॉग की वजह से आरोपियों के किसी भी बाइक का नंबर प्लेट CCTV में नहीं दिख रहा था. हालांकि, एक आरोपी के मास्क उतारने से उसका चेहरा CCTV में दिख गया. इसी की मदद से पुलिस उन तक पहुंचने में कामयाब रही.

ये भी पढें - बीवी और बेटी का क़त्ल कर लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ डाली, हैरान कर देगी वजह…

विशेष पुलिस आयुक्ति रविंद्र सिंह यादव ने बताया,

"हमने कई टीमें भेजी. आरोपी जिस रास्ते से गए, उसे चेक किया. घने कोहरे की वजह से जांच में कई तरह की समस्याएं आईं. लेकिन हमने CCTV और लोकल मुखबिर से जांच जारी रखी. मुखबिर ने एक आरोपी को पहचान लिया कि वो उसी क्षेत्र का छोटा-मोटा क्रिमिनल है. इससे हम सभी आरोपियों तक पहुंच गए."

आरोपियों की पहचान विक्की कुमार(33), रॉबिन(25), सुधांशु(23), मुकेश(50) और अभिषेक(21) के रूप में हुई है. विक्की पहले व्यापारी के साथ काम कर चुका था और उसी ने इस बारे में मुकेश को बताया. मुकेश ने प्लान बनाया, जो पहले भी कई क्रिमिनल केस में शामिल रहा है. मुकेश ने ही उन लोगों को हथियार और गाड़ी मुहैया कराए. इस लूट में उसने अपने बेटे सुधांशु को भी शामिल कर लिया. पूछताछ के दौरान विक्की ने बताया व्यापारी और उसके ग्राहकों पर नजर बनाए रखता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिसंबर से ही लूटपाट के लिए प्लान बना रहे थे.

वीडियो: सलमान को धमकी देने वाली लॉरेंस बिश्नोई गैंग की लेडी डॉन मंजू आर्य को हरियाणा पुलिस ने पकड़ा