The Lallantop

डांस का मुकाबला था, मगर रायता ऐसा फैला कि बरसने लगे थप्पड़...

Viral Video एक Face Off Dance Battle का है. जो थोड़ी ही देर में थप्पड़ों के बैटल में बदल जाता है.

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रिनशॉट

डांस बैटल माने दो लोगों या दो समूहों में डांस की प्रतियोगिता. इसमें डांसर्स इतनी उर्जा से भरे होते हैं कि दर्शकों में उत्साह बना रहता है. लेकिन इतने भी उत्साहित नहीं होते कि बात मारपीट तक पहुंच जाए. सोशल मीडिया पर ऐेसे ही डांस बैटल का एक वीडियो वायरल है (viral video dance battle). जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स के विचार अलग-अलग हैं. पहले वायरल वीडियो की बात कर लेते हैं.

वीडियो में टीशर्ट पहना एक डांसर अपनी बारी आने पर डांस के लिए गोल चक्कर लगाते हुए दिखता है. इसी दौरान जैकेट पहना एक दूसरा व्यक्ति उसे छू देता है. डांसर अपनी आपत्ति दर्ज कराता है. हल्की बहस हो जाती है. लेकिन डांस का सिलसिला जारी रहता है. डांसर अपने डांस स्टेप्स पूरे करता है. और फिर इसके बाद उस जैकेट वाले व्यक्ति के ऊपर कूद जाता है. 

मामला अब मारपीट तक पहुंच जाता है. दूसरा व्यक्ति डांसर का टीशर्ट पकड़कर उसे दूर हटाता है. माहौल आक्रामक हो जाता है. क्योंकि डांसर तब उस व्यक्ति को एक थप्पड़ मार देता है. बहस होने लगती है. आसपास के लोग बीच-बचाव करते हैं. लेकिन तब तक जैकेट वाला वो व्यक्ति डांसर को वापस से एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. वीडियो kaleshkomedy और gharkekaleshh नाम के अकाउंट्स से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: नशे में गिरते-पड़ते पढ़ाने आए मास्साब, वीडियो वायरल

लोगों की अलग-अलग राय

ये एक ‘फेस ऑफ डांस बैटल’ था जिसमें डांसर्स को एक-दूसरे के सामने नाचना होता है. आम तौर पर रैप बैटल और डांस बैटल का माहौल उत्साह और उर्जा से भरा होता है. लोग चिल्लाते हैं और एक दूसरे को उत्साहित करते हैं. माहौल कभी-कभी आक्रमक भी हो जाता है. ऐसी प्रतियोगिता में एक पक्ष अपने परफॉरमेंस से दूसरे पक्ष को चुनौती देता है. माने दूसरे पक्ष को पहले पक्ष से बेहतर करके दिखाने की चुनौती मिलती है. इसी दौरान पैदा होता है टेंशन का माहौल. क्योंकि इस प्रक्रिया में लोग कभी-कभी एक-दूसरे का मजाक भी बना देते हैं.

इस वायरल वीडियो में भी ऐसा ही हुआ. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आई. कुछ ने इस मारपीट के लिए उन लोगों की आलोचना की. लेकिन अधिकतर ने इस बात पर चर्चा की कि किसका थप्पड़ ज्यादा जोरदार था. kunnjjj नाम के यूजर ने लिखा,

“फेस ऑफ तो हो गया.”

bhavindesai नाम के अकाउंट ने लिखा,

"असली दुनिया की बर्बादी."

cnushetty नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब वो अपनी सस्ती हरकत के बारे में चिल्लाएगा.

Vishnu Kochhar ने लिखा, “दूसरा वाला थप्पड़ बढ़िया था.” ऐसे ही hiteshdangoria2 ने लिखा कि दूसरे वाले थप्पड़ ने तो सुन्न कर दिया भाई को.

इस मारपीट के कारण कई लोगों ने इस तरह के डांस बैटल की आलोचना भी की और इसे नहीं देखने की अपील की.

ये भी पढ़ें: बर्फ में फंसी बारात, फिर बारातियों ने जो किया देखकर दिल खुश हो जाएगा, VIDEO वायरल

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: उत्तराखंड में UCC आने की पूरी कहानी क्या है?