The Lallantop

साढ़े आठ करोड़ लूटे थे, दस रुपये की फ्रूटी ने 'डाकू हसीना' को कैसे पकड़वा दिया?

मोना पैसे लूटने की मन्नत पूरी होने पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी. पुलिस को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो उनकी तरफ से मोना को पकड़ने के लिए फ्रूटी की फ्री सेवा का जाल बिछाया गया.

post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आई 'डाकू हसीना'. (फोटो: आज तक/Punjab Police)

पंजाब पुलिस ने लुधियाना कैश वैन चोरी कांड की मास्टरमाइंड 'डाकू हसीना' (Daku Hasina) के नाम से कुख्यात मनदीप कौर उर्फ मोना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे उत्तराखंड के चमोली स्थित हेमकुंड साहिब से गिरफ्तार किया. लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपये की चोरी की मास्टरमाइंड मोना अपने पति जसविंदर सिंह के साथ हेमकुंड साहिब पर मत्था टेकने के लिए गई हुई थी. जहां पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर फ्री फ्रूटी का जाल बिछा दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे से जुड़े मनजीत सहगल और सतेंदर चौहान की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मोना पैसे लूटने की मन्नत पूरी होने पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी. पुलिस को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो उनकी तरफ से मोना को पकड़ने के लिए फ्रूटी की फ्री सेवा का जाल बिछाया गया. ऐसे में मोना जब मत्था टेककर बाहर निकली तो वो भी अपने पति के साथ फ्रूटी पीने गई. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया. दोनों हेमकुंड साहिब से केदारनाथ और हरिद्वार जाने वाले थे.

पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू के मुताबिक, दोनों नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थे. लेकिन लुकआउट नोटिस जारी होने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके. दोनों के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. वहीं इनके साथी गौरव उर्फ ​​गुलशन को भी गिद्दड़बाहा से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अबतक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 10 जून की रात करीब डेढ़ बजे कुछ हथियारबंद लोग लुधियाना में CMS सिक्योरिटीज की एक कैश वैन को लेकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, इस वैन में 8 करोड़ 49 लाख रुपये थे. पंजाब पुलिस ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने में CMS कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति भी शामिल है. वो वहां पर चार साल से काम कर रहा था. चोरी वाली रात को ये लोग इमारत में पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए और वैन को लूट ले गए.  छानबीन के दौरान, पुलिस को ये वैन लुधियाना से 20 किलोमीटर दूर गांव मुल्लांपुर में लावारिस हालत में मिली. वैन में दो पिस्टल भी बरामद हुईं.

आरोपियों को पकड़ने के लिए लुधियाना पुलिस ने साइबर टीम की मदद लेते हुए वैन का GPS ट्र्रैक किया. पुलिस ने लीड के हिसाब से घटना को अंजाम देने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 5 करोड़ रुपये कैश भी बरामद किए गए.

हालांकि मास्टर माइंड मनदीप कौर उर्फ मोना और उसके पति समेत पांच लोग फरार थे. जिसके बाद से पुलिस लगातार उनकी मूवमेंट को ट्रैक कर रही थी और इनपुट मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर मोना और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

वीडियो: ODI World Cup में इस ग्राउंड पर नहीं खेलना चाहती पाकिस्तान क्रिकेट टीम