केरल के कन्नूर जिले में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली कुछ महिला कर्मचारियों को सोने-चांदी का भंडार मिला है (Kerala Labourers Found Treasure while Digging). खबर है कि वो लोग बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक मीटर गहरा गड्ढा खोद रही थीं. तभी फावड़ा किसी सख्त डिब्बे जैसी चीज से टकराया. हालांकि महिलाओं को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अंदर से खजाना निकल पड़ेगा. वो उस डिब्बे को लैंडमाइन समझकर पुलिस के पास पहुंच गईं.
खुदाई चल रही थी, जिसे लैंडमाइन समझ मजदूर पुलिस बुला लाए, वो निकला सदियों पुराना खजाना, फिर...
खुदाई करते हुए महिला मजदूरों को बड़ा सा डिब्बा दिखा. सब घबरा गए, लगा लैंडमाइन है. फिर पुलिस को बुलाया तो डिब्बे से कीमती खजाना निकला. फिर पुलिस ने इस खजाने का क्या किया?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला परिप्पयी सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास मौजूद रबर के बागान का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि डिब्बे के अंदर बहुत पुराने समय का सोना और चांदी है. सब इंस्पेक्टर MV शीजू की टीम ने कीमती सामान अपने कब्जे में ले लिया.
खबर है कि मौके से 17 मोती, 13 सोने के लॉकेट, चार पदक, पांच प्राचीन अंगूठियां, झुमके का एक सेट और कई चांदी के सिक्के मिले हैं. बरामद हुआ ये सामान 12 जुलाई को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने पुरातत्व विभाग को उस सोने-चांदी के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सोने-चांदी पर जो कलाकृतियां बनी हैं, वो बहुत पुरानी हैं. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- खुदाई में अंग्रेजों के जमाने का खजाना निकलने लगा, आंखें ऐसी चौंधियाईं 'मोहल्ला' लड़ बैठा
कुछ महीनों पहले फरवरी में गुजरात में कच्छ जिले के ग्रामीणों को सोने की तलाश में खुदाई करते समय हड़प्पा-युग की प्राचीन सभ्यता के निशान मिले थे. ये मामला हड़प्पा युग के प्रसिद्ध धोलावीरा विश्व धरोहर स्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित लोद्रानी गांव का है. सोने की बजाय ग्रामीणों को एक किलेबंद बस्ती के अवशेषों का पता चला, जो धोलावीरा की हड़प्पा सभ्यता से काफी मिलते-जुलते हैं.
इसके बाद मार्च में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कच्चे मकान की खुदाई में चांदी के सिक्के निकले थे. दावा किया गया कि वो सिक्के ब्रिटिश काल के हैं. खुदाई के दौरान जैसे ही सिक्के निकले तो खुदाई कर रहे मजदूर इसे लेकर जाने लगे. तभी सिक्कों पर पड़ोसियों की नजर पड़ गई. सिक्कों को लूटने की होड़ मच गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा. पता चला कि सिक्के काफी पुराने हैं और विक्टोरिया के समय के हैं.
वीडियो: तारीख: कहां गया रामपुर के नवाब का करोड़ों का खजाना?