कुत्तों के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे. इंस्टा रील और शॉर्ट्स में इनका अपना जलवा है. ज्यादातर प्यारे ही होते हैं मगर कुछ बुरे भी होते हैं. लेकिन आज हमें कुत्तों का प्यारे प्रो मैक्स वाला एक वीडियो मिला है. वीडियो में एक दादी हैं और दो कुत्ते हैं. अगर इतना पढ़कर आपको लग रहा है कि मुझे हुआ क्या है. मतलब सीधे पॉइंट पर आ गए. कोई ओपनिंग नहीं लिखी. कोई स्टोरी का मीटर नहीं बिठाया. भाई कुत्तों के मामले में कोई ओपनिंग की जरूरत नहीं. ऐसा क्यों है वो आपको स्टोरी के अंत में पता चल ही जाएगा.
बूढ़ी दादी ने गाया भजन, श्रोताओं को देखकर इंटरनेट Awww कर रहा है
इंस्टाग्राम पर वीडियो paaaani.puri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 17 लाख व्यू, डेढ़ लाख लाइक भी मिल चुके हैं. अकाउंट के बायो में Cynophilist मतलब कुत्तों से प्रेम करने वाली भी लिखा हुआ है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो paaaani.puri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 17 लाख व्यू, डेढ़ लाख लाइक भी मिल चुके हैं. अकाउंट के बायो में Cynophilist मतलब कुत्तों से प्रेम करने वाले भी लिखा हुआ है.
क्या है वीडियो में
एक दादी हैं और दो कुत्ते उनके सामने बैठे हैं. हम दादी कह रहे, आप चाहें तो नानी या अम्मा कह लीजिए. सामने की तरफ हैं हच वाले कुत्ते. मतलब पग नस्ल के कुत्ते. दादी दोनों को एक गाना सुना रही हैं. गाने के बोल पूरी तरह तो समझ नहीं आते मगर थोड़ा-थोड़ा समझ आता है. दादी कहती है,
मेरी तो बन गई अब तुम्हारी भी बन जाएगी. मानो जैसे किसी मुराद या बात के बन जाने के बारे में बता रही हों.
दोनों कुत्ते आराम से बैठकर दादी को सुनते हैं. मानो कह रहे हों दादी जल्द खत्म करो फिर खेलने जाना है. वीडियो देखकर इंटरनेट बौरा गया है. क्यूट नहीं बल्कि क्यूट प्रो मैक्स कह रहा है. वैसे वीडियो में कुत्तों की दादी के बारे में भी लिखा है.
कुत्तों को घर में नहीं लाने से लेकर उनको भजन सुनाने का दादी का ट्रांसफॉर्मेशन
वैसे ऐसा होना कोई नई बात भी नहीं. क्योंकि अधिकतर घरों में पेरेंट्स पहले-पहल कुत्तों को लाने से मना करते हैं. मगर फिर सबसे ज्यादा प्यार भी वही करते हैं. इसके पीछे है कुत्तों की वो क्वालिटी जो उनको इंसानों से अलग बनाती है. कुत्ते बोलते नहीं. सिर्फ सुनते हैं और बिना भेदभाव के अपनी भावना जाहिर कर देते हैं.
जीवन में इससे ज्यादा क्या ही चाहिए.
वीडियो: सेहतः बर्थमार्क होना शुभ या अशुभ? डॉक्टर्स की क्या राय है?