The Lallantop

जयपुर में फटा सिलेंडर, पूरे परिवार की मौत! तीन बच्चे भी आग की ज़द में आ गए

घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. दंपत्ति और उनके तीन बच्चे नींद में ही ज़िंदा जल गए.

post-main-image
तस्वीर सांकेतिक है.

जयपुर (Jaipur) में पांच लोगों का एक परिवार ज़िंदा जल गया. मूलतः बिहार के रहने वाले थे, एक फैक्ट्री में काम करने के लिए जयपुर आए थे. शहर के विश्वकर्मा थाना इलाक़े में जसला गांव है. वहीं की एक झुग्गी में रहते थे. इंडिया टुडे के इनपुट्स के मुताबिक़, उनके घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई (Cylinder blast) और दंपत्ति समेत उनके तीन बच्चे ज़िंदा जल गए.

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की टीमें मौक़े पर पहुंचीं. हालांकि, आग पर क़ाबू पाने से पहले ही परिवार आग के हवाले हो गया.

स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला रसोई में काम कर रही थी और अचानक गैस सिलेंडर फट गया. घर में आग लगने के बाद उनके तीन नाबालिग बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्य ज़िंदा ही जल गए. 

ये भी पढ़ें - ऑक्सीजन मास्क में 'आग' लगने से मरीज की मौत, ‘अस्पताल वाले भाग गए’

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा,

जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है.

परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं. 

शवों को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया. मौक़े पर फ़ॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. आगे की जांच चल रही है.

वीडियो: दिल्ली के शाहदरा की भीषण आग में 4 लोगों की जान गई