The Lallantop

गुरुग्राम के होटल में लोग क्या खाकर खून की उल्टी करने लगे थे? पता चल गया

Gurugram के La Forestta Cafe में अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए गए थे. डिनर के बाद उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया गया. जिसे खाने के बाद कथित तौर पर 5 लोगों के मुंह से खून निकलने लगा.

post-main-image
FIR रिपोर्ट के मुताबिक जो चीज पांचों लोगों ने खाई थी उसमें ड्राई आइस थी. ( फोटो- इंडिया टुडे )

अक्सर रेस्टोरेंट में डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर सर्व किया जाता है. लेकिन क्या हो जब इसे खाकर आपके मुंह से खून निकलने लगे? हरियाणा के गुरुग्राम में कथित तौर पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. आरोप है कि यहां माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों की हालत इतनी बिगड़ गई कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ये आरोप अंकित कुमार नाम के शख्स ने रेस्टोरेंट पर लगाया है.

मुंह से खून निकलने की वजह

पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक 2 मार्च  को करीब 9:30 बजे अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए गुरुग्राम के खेड़कीदौला सेक्टर 90 के लाफारेस्टा रेस्टोरेंट में गए थे. डिनर के बाद उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया गया. पीड़ितों का आरोप है कि उसे खाने के बाद 5 लोगों के मुंह से खून निकलने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में पांचों लोग कुछ खाने के बाद काफी परेशान दिख रहे हैं. देख कर साफ लग रहा है कि वे मुंह में कुछ जाने के बाद से तकलीफ में है.

हालांकि खुद अंकित कुमार इस माउथ फ्रेशनर से बच गए. FIR रिपोर्ट  के मुताबिक अंकित ने अपनी बेटी को गोद में लिया था, इसलिए वो माउथ फ्रेशनर नहीं खा पाए थे. ग्रुप में केवल वही थे जिन्हें कुछ नहीं हुआ.

हालत बिगड़ने के बाद पुलिस के पहुंचने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अंकित कुमार ने माउथ फ्रेशनर के सैंपल को अपने पास भी रख लिया. जिसे बाद में डॉक्टर को सौंप दिया गया. FIR रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने बताया कि जो चीज पांचों लोगों ने खाई थी वो दरअसल ड्राई आइस है. ये असल में कार्बन डाई ऑक्साइड का ठोस रूप होता है. इसका इस्तेमाल कूलिंग एजेंट के रूप में किया जाता है. अब  मेडिकल से लेकर फूड इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल हो रहा है. 

मैनेजर ने क्या बताया?

मामला सामने आने के बाद हमने रेस्टोरेंट के मैनेजर गगन शर्मा से बात की. उन्होंने बताया,

इससे पहले हमारे रेस्टोरेंट में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ड्राई आइस हम रखते ही नहीं हैं. मुझे लगता है कि ये हमें फंसाने की कोशिश है. भला हम खुद अपने रेस्टोरेंट का नाम क्यों खराब करेंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्हें जो भी नुकसान हुआ है हम उसका मुआवजा देने के लिए भी तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस की आइसक्रीम खाने से मौत, इंसाफ मांग रहे भतीजे की भी जान गई

अंकित कुमार ने ये भी आरोप  लगया है कि घटना के दौरान रेस्टोरेंट का कोई भी कर्मचारी मदद करने के लिए आगे नहीं आया था. फिलहाल मामले की शिकायत के बाद कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: इंडियन स्ट्रीट फूड पर विदेशी ने कैसी रील बनाई कि भारतीय भड़क गए?