मणिपुर में फिर से हिंसा भड़कने और राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद मंगलवार, 10 सितंबर को इंफाल के दोनों जिलों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. दोनों जिला प्रशासन, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम, ने कानून और व्यवस्था का हवाला देते हुए मंगलवार सुबह 11 बजे से कर्फ्यू के आदेश जारी किए.