सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने T20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. सूर्या ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान के चारों तरफ जो आकर्षक शॉट्स लगाए, उसके बाद उनकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है. लेकिन चर्चा सिर्फ उनकी बल्लेबाजी की ही नहीं बल्कि उनकी कमाई की भी हो रही है. सूर्यकुमार यादव का बल्ला कितना चल रहा है, इस बात के साथ ही लोगों की दिलचस्पी इसमें भी बढ़ रही है कि वो कितना कमाते हैं.
सूर्यकुमार यादव कितना पैसा कमाते हैं, आपको पता है?
80 हजार रुपये से शुरुआत की थी, अब क्या है सीन?

सूर्यकुमार यादव ने (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल (IPL) से अपने करियर की शुरुआत की थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में IPL से उनकी आमदनी 10 लाख रुपये थी. यानी महीने में लगभग 80 हजार रुपये. लेकिन अब उनकी मंथली इनकम लगभग 70 लाख रुपये तक पहुंच गई है. उनकी सालाना आय करीब 8 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
आजतक की खबर के मुताबिक, मौजूदा वक्त में सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये होने का अंदाजा लगाया गया है. सूर्यकुमार यादव का घर मुंबई में है. वह मुंबई में चेंबूर के अनुशक्ति नगर में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. जिस तरह से मौजूदा सीरीज में सूर्यकुमार के बल्ले से रन बरस रहे हैं, उनकी आगे की कमाई में और इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सूर्यकुमार यादव लोकप्रिय भारतीय फंतासी स्पोर्ट्स ऐप फ्री हिट (FreeHit) के ब्रांड एंबेसडर हैं. वह मैक्सिमा, सरीन स्पोर्ट्स, नीमन के जूते, जेब्रोनिक्स, गोनॉइज़ और कई दूसरे ब्रांडों का भी प्रमोशन करते हैं.
खबरों के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव के पास हाई स्पीड कारों का शानदार कलेक्शन हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLE Coupe को शामिल किया है. इसकी कीमत करीब 2.15 करोड़ रुपये है. उनकी कार कलेक्शन में 15 लाख रुपये की कीमत वाली निसान जोंगा (Nissan Jonga), 90 लाख रुपये कीमत की रेंज रोवर वेलर (Range Rover Velar), मिनी कूपर एस ( MINI Cooper S) और 60 लाख रुपये कीमत की ऑडी ए6 (Audi A6) जैसी कारें हैं.
वीडियो- सूर्यकुमार यादव की बैटिंग देखकर घबराया पाकिस्तान? क्रिकेटर और मीडिया क्या बोल रहे?