The Lallantop

संजय सिंह जेल जाते-जाते PM नरेंद्र मोदी के लिए क्या बड़ा मैसेज छोड़कर गए?

ED ने 4 अक्टूबर की सुबह को संजय सिंह के घर छापेमारी की. ED के अधिकारियों ने संजय सिंह से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. फिर अरेस्ट किया.

post-main-image
आप सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया (फोटो- इंडिया टुडे)

दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में ED ने AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh Arrest) को 4 अक्टूबर (बुधवार) को गिरफ्तार कर लिया. अरेस्ट से पहले का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो PM मोदी पर बड़े आरोप लगा रहा है. कह रहे हैं कि PM मोदी चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए हताशा में लोगों को जेल भेजकर तानाशाही करके जीतना चाहते हैं.

संजय सिंह ने अरेस्ट से ठीक पहले एक वीडियो मैसेज में कहा,

मैं नरेंद्र मोदी जी की सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ, अडानी के महाघोटाले के खिलाफ लगातार बोलता रहा, आवाज उठाता रहा. ईडी में कई शिकायतें अडानी के खिलाफ भी हैं लेकिन उस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज अचानक ईडी मेरे घर पहुंच गई. जांच की सब खोद डाला. कुछ नहीं निकला. बावजूद इसके जबरन मुझे गिरफ्तार कर लिया गया.

आप सांसद आगे बोले,

मोदी जी आप चुनाव हार रहे हैं. बुरी तरह हार रही हैं. ये हताशा का संकेत है. ये उदाहरण है इस बात का कि एक कायर और एक डरपोक प्रधानमंत्री किस तरीके से जुल्म करके तानाशाही करके लोगों को जेल में डालकर चुनाव जीतना चाहता है. जब जब जुल्म बढ़ता है तब तब उसके खिलाफ जनता की आवाज बुलंद होती है. मरना मंजूर है. डरना मंजूर नहीं है. 

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी PM मोदी की बौखलाहट का नतीजा है. बोले कि PM मोदी INDIA गठबंधन बनने की वजह से  बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. केजरीवाल ने ये भी कहा कि चुनाव आ रहे हैं और 2024 तक बहुत लोग गिरफ्तार होंगे.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- संजय सिंह की गिरफ्तारी पर क्या क्या बोले CM केजरीवाल?

बता दें, ED ने 4 अक्टूबर की सुबह को संजय सिंह के घर छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक ED के अधिकारियों ने संजय सिंह से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. उनके घर की तलाशी भी ली. ये दूसरी बार है कि जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय सिंह के घर पहुंची. पिछली बार जब ED की टीम संजय सिंह के घर पर पहुंची थी तो AAP सांसद ने ED के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था. तब प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया था कि चार्जशीट में  संजय सिंह का नाम गलती से राहुल सिंह की जगह पर लिख गया था. जिसके बाद ये मामला वहीं खत्म हो गया था.