कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में अपने लेक्चर के दौरान पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए नई सोच को जरूरी बताया. राहुल गांधी यूनिवर्सिटी में MBA के छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ‘Learning to Listen in the 21st Century’ विषय पर लेक्चर दिया. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा,
राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिया लेक्चर, 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र कर क्या कहा?
'हम एक ऐसी दुनिया नहीं चाहते, जो लोकतांत्रिक मूल्यों से ना जुड़ी हुई हो.'
हम एक ऐसी दुनिया नहीं चाहते, जो लोकतांत्रिक मूल्यों से ना जुड़ी हुई हो. इसलिए हमें नई सोच की जरूरत है. हम एक ऐसी दुनिया बनते नहीं देख सकते, जहां लोकतांत्रिक मूल्य ना हों. इसलिए हमें एक नई सोच अपनानी होगी कि हम बिना किसी दबाव के लोकतांत्रिक माहौल तैयार करें. इस बारे में चर्चा करें.
राहुल गांधी ने अपने लेक्चर के दौरान कहा कि अमेरिका और भारत जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग में कमी आई है. उन्होंने कहा कि ये मैन्युफैक्चरिंग चीन में शिफ्ट हो गई है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बदलाव ने बड़े स्तर पर असमानता और गुस्से को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.
राहुल गांधी कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैंब्रिज JBS) के विजिटिंग फेलो हैं. कैंब्रिज JBS की ओर से बताया गया कि MBA के छात्रों के लिए राहुल गांधी का लेक्चर 21वीं सदी में धैर्य से सुनने के तरीके ढूंढने के तरीके खोजने के इर्द-गिर्द रहा. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव से की. राहुल गांधी ने कहा कि ये यात्रा भारत में बेरोजगारी, अन्याय और लगातार बढ़ रही असमानता की ओर ध्यान दिलाने के लिए थी.
अपने 7 दिनों की ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर के साथ की. अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. कैंब्रिज में लेक्चर से पहले राहुल गांधी की एक फोटो सामने आई थी और सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की काफी चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें- 'लाल चौक पर झंडा फहराया', राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ये बात कही
वीडियो: राहुल गांधी को बीजेपी ने जवाब दिया, अडाणी, कश्मीर और चीन पर क्या गिनाया?