कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर (Ajay Kapoor) भाजपा में शामिल हो गए हैं. अजय, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के क़रीबियों में गिने जाते हैं… थे. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के सह-प्रभारी रहे हैं. हाल ही में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल भी हुए थे. जो तस्वीरें चली थीं, उनमें राहुल और प्रियंका के ठीक बग़ल में अजय कपूर ही बैठे हुए दिखते हैं. जब से उन्होंने अपने ट्विटर से कांग्रेस (Congress) हटाया, ख़बर उड़ने ही लगी थी कि वो पार्टी छोड़ने वाले हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर अब भाजपा के हो गए!
Ajay Kapoor ने जब से अपने ट्विटर से Congress शब्द हटाया था, ख़बर उड़ने ही लगी थी कि वो पार्टी छोड़ने वाले हैं.

अजय कपूर कानपुर की गोविंदनगर और किदवई नगर सीट से 2002 से 2017 तक तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. सूत्रों के हवाले से ख़बर ये भी थी कि कांग्रेस कानपुर सीट से उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही अजय कपूर के बीजेपी में जाने की ख़बर आ गई.
ये भी पढ़ें - क्या मल्लिकार्जुन खरगे ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे? बाकी कांग्रेस दिग्गज क्या सोच रहे?
बहुत चिट्ठी-चर्चा के बाद यूपी में INDIA ब्लॉक की दो प्रमुख पार्टियों - समाजवादी पार्टी और कांग्रेस - ने यूपी में साथ चुनाव लड़ने का फ़ॉर्मूला तय कर लिया. तय हुआ कि कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा ने तो 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस ने अभी कोई एलान नहीं किया है.
जैसे-जैसे चुनाव के दिन पास आ रहे हैं, सभी पार्टियों को एक-के-बाद-एक झटके लग रहे हैं. कांग्रेस इस मामले में बाज़ी मारती हुई दिख रही है. अजय से पहले वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्हें भदोही लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है.
वीडियो: लालचंद कटारिया-राजेंद्र यादव समेत राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े नेता BJP में शामिल