The Lallantop
Logo

राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' की चर्चा नेमप्लेट विवाद के बीच क्यों होने लगी?

वीडियो में कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ठेले पर पोस्टर लगाते दिख रहे हैं. पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर है और लिखा है, 'मोहब्बत की दुकान. नो हिंदू मुसलमान'

15 जुलाई को आए एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश का माहौल कुछ बदल गया. दुकानों के बाहर और ठेलों पर नेम प्लेट नज़र आने लगे. जो आदेश खाने-पीने की दुकान और ठेलों के लिए था. उसका असर धीरे धीरे पंचर जोड़ने वाली दुकानों पर भी दिखने लगा. इन सबके बीच 20 जुलाई की शाम से सोशल मीडिया पर एक और वीडियो नज़र आ रहा है. वीडियो में फल का ठेला है. और ठेले पर एक नेम प्लेट है. लेकिन उसमें जो लिखा है, वो दूसरी तख्तियों से अलग है. वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. वीडियो में कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला आम के ठेले पर एक पोस्टर लगाते दिख रहे हैं. पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर है और लिखा है, 'मोहब्बत की दुकान. नो हिंदू मुसलमान' देखें वीडियो.