The Lallantop
Logo

राहुल गांधी पर रवनीत बिट्टू की टिप्पणी के बाद कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी रवनीत सिंह बिट्टू पर हमला करते हुए माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरीके का बयान केंद्रीय मंत्री को नहीं देना चाहिए. उनको राहुल गांधी से और कांग्रेस से माफी मांगनी चाहिए.

15 सितंबर को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आंतकी बता दिया. राहुल गांधी पर बिट्टू के विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बिट्टू पर पलटवार करते हुए कहा कि उस व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी रवनीत सिंह बिट्टू पर हमला करते हुए माफी की मांग की है.