The Lallantop

चुनाव में हार के बाद कमलनाथ को MP कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस ने 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति की है.

post-main-image
पार्टी नें 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जीतू पटवारी को नियुक्त किया है. (फ़ोटो- आजतक)

हालिया विधानसभा चुनावों में बड़ी हार के बाद कांग्रेस ने राज्यों में बड़े बदलाव किये हैं. मध्य प्रदेश में पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. पार्टी ने जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. साथ ही, विधानसभा में उमंग शिंगार को विपक्ष के नेता (CLP) के रूप में नियुक्त किया है. उधर, छत्तीसगढ़ में दीपक बैज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

शनिवार, 16 दिसंबर को एक प्रेस नोट में कांग्रेस ने कहा,

''कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी पूर्व PCC अध्यक्ष कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है."

वहीं कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का उपनेता नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से CLP नेता के रूप में नियुक्त किया.

2018 में, जब कमल नाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) का प्रमुख नियुक्त किया गया, तो पटवारी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. अप्रैल 2020 में, उन्हें कांग्रेस का राज्य मीडिया सेल का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था. फिलहाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. साल 2018 में जीत के बाद उन्हें कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया था.

पार्टी के भीतर कई लोग मानते हैं कि पटवारी राहुल गांधी के करीबी हैं. ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में काफ़ी समय तक राहुल गांधी के साथ रहे थे. 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में, पटवारी भाजपा के मधु वर्मा से अपनी सीट से हार गए.

पार्टी की हार के बाद हाल में कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा था कि वह अपनी राजनीतिक यात्रा को खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं. नाथ ने लोगों से कहा था कि वे आखिरी सांस तक उनके साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी अनाथ बच्चों के साथ फाइव स्टार पहुंचे और दिवाली मनाई