दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर बीजेपी की रेखा गुप्ता के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के पूर्व सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी रेखा गुप्ता के साथ जुड़ी अपनी यादों को इस मौके पर साझा किया है. उन्होंने रेखा के साथ अपनी करीब तीन दशक पुरानी तस्वीर शेयर की है.
रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाते ही कांग्रेस की अलका लांबा ने 30 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर दी
अलका लांबा और रेखा गुप्ता दोनों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़़ाई की थी. छात्र दिनों से ही इनकी रुचि राजनीति में थी. साल 1995 में दोनों ने छात्रसंघ चुनावों में हिस्सा लिया था.

अलका लांबा और रेखा गुप्ता दोनों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. छात्र दिनों से ही इनकी रुचि राजनीति में थी. साल 1995 में दोनों ने छात्रसंघ चुनावों में हिस्सा लिया था. अलका ने कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से छात्रसंघ का चुनाव जीता, जबकि रेखा गुप्ता RSS की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से महासचिव चुनी गई थीं.
दोनों नेताओं ने उस वक्त एक साथ शपथ ग्रहण की थी. इसी लम्हे की तस्वीर को अलका लांबा ने रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने पर शेयर किया है. अलका ने ‘एक्स’ पर लिखा, “1995 की यह यादगार तस्वीर - जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी. मैंने NSUI से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी. रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं.”
अलका ने आगे लिखा, “दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की मां यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित.”
यह भी पढ़ें:रेखा गुप्ता सीएम बनीं तो अरविंद केजरीवाल और आतिशी क्या बोले?
रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जिंद जिले में हुआ. जन्म के दो साल बाद ही उनके परिवार को दिल्ली शिफ्ट होना पड़ा. उन्होंने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में दाखिला लिया. कॉलेज के दिनों से ही वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ गई थीं.
वहीं, नई दिल्ली में पैदा हुईं अलका लांबा ने 1994 में 19 साल की उम्र में NSUI के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया. उन्हें दिल्ली राज्य छात्रा संयोजक की जिम्मेदारी दी गई. एक साल बाद यानी 1995 में उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल की थी. अलका ने साल 1996 में दयाल सिंह कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी. 1997 में उन्हें NSUI का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
वीडियो: दिल्ली सरकार में इन दो विधायकों का मंत्री बनना तय? चल गया पता...