चीन के शंघाई में एक महिला को शादी के नाम पर अपने ही परिवार को करोड़ों का चूना लगाने के लिए जेल की सजा दी गई है. उसने अपने रिश्तेदारों को सस्ती प्रॉपर्टी दिलाने का वादा कर उनसे $1.6 मिलियन (लगभग 14 करोड़ रुपये) रुपये ठग लिए (Chinese Woman Swindles Relatives). स्थानीय रिपोर्ट्स में बताया गया है कि महिला ने अपने रिश्तेदारों को ठगने के लिए एक फेक अमीर रियल एस्टेट बिजनेसमैन से शादी करने का नाटक किया था. अब उसका सच सामने आने के बाद कोर्ट ने उसे 12 साल से ज्यादा की सजा सुनाई है.
नकली शादी कर महिला ने परिवार को लगाया 14 करोड़ का चूना, सबसे बुरा तो पति के साथ हुआ
महिला ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसका पति कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में शामिल है. उसके पास ऐसे कनेक्शन हैं जो उन्हें सस्ते में जमीन दिला सकते हैं.
.webp?width=360)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ठगी को अंजाम देने वाली महिला का नाम मेंग है. वो 40 साल की है. उसकी एक छोटी रियल एस्टेट एजेंसी थी, जो 2014 में बंद हो गई. इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को ठगने का प्लान बनाया. उसने अमीर शख्स से 'शादी' का नाटक किया. दिलचस्प बात ये कि जिस शख्स से उसने फेक मैरिज की, उसे काफी वक्त तक इसका पता तक नहीं था.
रिपोर्ट के मुताबिक, मेंग को हिचहाइकिंग (किसी अजनबी से लिफ्ट लेना) के दौरान एक ड्राइवर मिला था. मेंग ने उसे बताया कि उसकी बढ़ती उम्र की वजह से उसके माता-पिता शादी का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में उसने ड्राइवर के सामने फेक मैरिज का प्रस्ताव रखा. महिला की बात सुनकर शादीशुदा ड्राइवर जियांग राजी हो गया. और नकली नाम रख उसके साथ शादी कर ली.
इसके बाद मेंग ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसका पति कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में शामिल है. महिला ने परिवार के सामने दावा किया कि जियांग के पास ऐसे कनेक्शन हैं जो उन्हें सस्ते में जमीन दिला सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अपने दावों पर यकीन दिलाने के लिए मेंग रिश्तेदारों को एक नई आवासीय बिल्डिंग के शोरूम में भी ले गई. उसने बताया कि वो प्रति वर्ग मीटर $700 (लगभग 60 हजार रुपये) कम कर सकती है, जो मूल कीमत से लगभग 20 प्रतिशत सस्ती है. मेंग के इस जाल में कम से कम 5 रिश्तेदार फंस गए थे. उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए उसे बड़ी कीमत दी थी. कुछ रिश्तेदारों ने अपना घर भी बेच दिया था.
लेकिन जब उन्हें प्रॉपर्टी नहीं मिली तो वे मेंग से सवाल करने लगे. महिला ने कई तरह के बहाने बनाकर उन्हें कई सालों तक छकाया. बाद में एक पीड़ित को गड़बड़ी का शक हुआ तो उसने रियल प्रॉपर्टी डेवलपर के पास जांच कराई. वहां मेंग का सारा खेल सामने आ गया और सभी पीड़ितों को पता लग गया कि उनके साथ स्कैम हुआ है.
इस मामले में एक अदालत ने मेंग को 12 साल और 6 महीने की सजा सुनाई है. वहीं नकली शादी में पति बने शख्स को 6 साल की सजा सुनाई. इस घोटाले में मेंग ने अपने कजन की भी मदद ली थी. उसे पांच साल की सजा सुनाई गई है.
वीडियो: वीडियो कॉल पर स्कैम, 73 साल के बुजुर्ग से 1.34 करोड़ की ठगी