The Lallantop

दादी की याद में आतिशबाजी से बना दी स्वर्ग की सीढ़ी, लोग बोले- शानदार श्रद्धांजलि!

किस्सों-कहानियों में 'स्वर्ग की सीढ़ी' का जिक्र तो कई बार सुना होगा. लेकिन रियल जिंदगी में अगर ऐसी सीढ़ी बनी, तो कैसी दिखेगी. उसका एक नमूना दिखाया चीन एक कलाकार ने. वो भी आतीशबाजी के जरिए.

post-main-image
Stairway to heaven as a tribute to his grandmother

आतिशबाजी की मदद से क्या-क्या बनाया जा सकता है? कोई दिल बना देता है, कोई अपने देश का झंडा, तो कोई आसमान में अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी का नाम लिख देता है. लेकिन इस बार आतिशबाजी से कुछ अलग करने की कोशिश की गई है. वो भी ऐसी कोशिश, जिसे माइथोलॉजी में सच भी माना जाता है. वो कोशिश है 'स्वर्ग की सीढ़ी'

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अजब-गजब वायरल होता रहता है. लेकिन इस बार जरा हट के कुछ वायरल हो रहा है. मामला चीन का है. जहां एक शख्स ने ऐसी आतिशबाजी बना डाली, जिसे देखने के बाद आपको लगेगा, क्या ऐसा भी कुछ संभव है! सबसे पहले तो आप वीडियो देखिए…

स्वर्ग की सीढ़ी क्यों वायरल है?

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में तेज रोशनी के साथ एक सीढ़ी को आकाश की ओर जाते हुए दिखाया गया है. वीडियो को साझा करने वाले हैंडल का कहना है कि इसे "स्वर्ग की सीढ़ी" (Stairway to Heaven) कहा जाता है. इस वीडियो में पटाखे के साथ धुआंधार आतिशबाजी नजर आ रही है. जो बिल्कुल सीढ़ी की तरह दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये कलाकारी चीन के एक आर्टिस्ट की है.

आर्टिस्ट ने दादी को श्रद्धांजलि

‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर ‘Juanita Broaddrick’ नाम के हैंडल से 39 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने वाले हैंडल का कहना है कि इसे "स्वर्ग की सीढ़ी" (Stairway to Heaven) कहा जाता है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, “अपनी दादी को श्रद्धांजलि के रूप में, एक चीनी कलाकार ने स्वर्ग के लिए ये सीढ़ी बनाई। अद्भुत।”

किसने बनाई ये आतिशबाजी 

‘स्वर्ग की सीढ़ी’ जैसे दिखने वाले इस पटाखे को चीन के आतिशबाजी एक्सपर्ट कै गुओ-कियांग ने बनाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कियांग ने इसके जरिए अपनी दादी को श्रद्धांजलि दी है, जिन्होंने हमेशा से उसके कलाकार बनने के सपने को सपोर्ट किया था. Weird and Terrifying नाम के हैंडल पर पोस्ट किए गए एक पुराने वीडियो के मुताबिक, इसकी ऊंचाई 1650 फुट थी. जिसे अब तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 1 लाख 34 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘चीनी लोग बहुत रचनात्मक होते हैं. ’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘उसकी दादी को आतिशबाजी बहुत पसंद रही होगी’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘क्या शानदार श्रद्धांजलि है! मुझे भी अपनी दादी की बहुत याद आती है!’

वहीं एक भारतीय यूजर ने लिखा, "कल्पना कीजिए अगर भारत में किसी ने ऐसा किया होता तो पूरी दुनिया एक साथ भारत को प्रदूषण और न जाने किन-किन चीजों को लेकर उपदेश दे देती. लेकिन यहां लोग इसे सिर्फ प्रेम का एक रूप दिखाने में लगे हैं."


 

कुल मिलाकर लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

 

 

वीडियो: सोशल लिस्ट: श्याम रंगीला के वाराणसी से नामांकन पर बवाल, चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगे?