The Lallantop

बिहार की जेल में चीनी नागरिक ने की आत्महत्या, चश्मे के ग्लास से अपने कई अंग काटे

घटना मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल की है. चीनी कैदी का काम ली जियाकी बताया गया है. उम्र 63 साल. वह चीन के शेडोंग शहर का रहने वाला था. पुलिस ने बीती 6 जून को उसे लक्ष्मी चौक के पास से गिरफ्तार किया था. तब उसके पास भारत में रहने का वीजा नहीं था.

post-main-image
बिहार के मुजफ्फरपुर में जेल में बंद चीनी नागरिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)

बिहार के मुजफ्फरपुर में चीन के एक शख्स ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है (Chinese man suicide Bihar). घटना कुछ दिन पहले की है. चीनी नागरिक बताए जा रहे इस शख्स ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उसके बाद इलाज के दौरान 11 जून को उसकी मौत हो गई. बताया गया कि पुलिस ने उसे बिना वीजा के घूमते पकड़ा था.

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल की है. चीनी कैदी का काम ली जियाकी बताया गया है. उम्र 63 साल. वह चीन के शेडोंग शहर का रहने वाला था. पुलिस ने बीती 6 जून को उसे लक्ष्मी चौक के पास से गिरफ्तार किया था. तब उसके पास भारत में रहने का वीजा नहीं था. ये भी पता चला कि वो अवैध रूप से नेपाल से भारत आया था. यहां जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पासपोर्ट, मोबाइल, आईकार्ड और चीनी, नेपाली तथा भारतीय करेंसी मिले. साथ ही बरामद हुआ चीन का मैप.

ये भी पढ़ें- पत्नी पर एडल्ट्री का आरोप लगा कर तस्वीरें कोर्ट में दिखा दीं, जज ने पति को डीपफेक वाला झटका दिया

'चश्मे के शीशे से प्राइवेट पार्ट काटा'

रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे मुजफ्फरपुर स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया था. 7 जून को ली जियाकी जेल के शौचालय में बेहोश पाया गया था. अधिकारी के मुताबिक उसने अपने ‘चश्मे को तोड़कर उसके कांच से शरीर के प्राइवेट पार्ट को काटने का प्रयास’ किया था. वहीं एनडीटीवी ने पीटीआई के हवाले से बताया कि जियाकी ने शरीर के और जरूरी अंगों को भी काटने की कोशिश की थी.

इस कारण उसके शरीर से काफी खून बह गया था. जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत उसे श्री कृष्णा कॉलेज (SKMCH) भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान मंगलवार, 11 जून को जियाकी की मौत हो गई.

वीडियो: बिलकिस बानो के दोषियों ने जेल जाने से बचने के लिए कैसे-कैसे बहाने बनाकर मोहलत मांगी