दुनियादारी का ये एपिसोड चीनी बिजनेसमैन बाओ फैन के बारे में है. बाओ फैन एक समय चीनी व्यापारिक समुदाय के उभरते सितारे थे. 2021 तक उन्होंने 800 मिलियन डॉलर की संपत्ति अपने नाम कर ली थी. फिर 2023 में, बाओ को चीनी भ्रष्टाचार विरोधी संस्था ने हिरासत में ले लिया. उसके बाद से उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है. बाओ उन कई चीनी व्यवसायियों और राजनेताओं में से एक हैं जो हिरासत की रिपोर्ट के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. यहां तक कि उनकी निवेश फर्म चाइना रेनेसां को भी उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बाओ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-