The Lallantop

ट्रेन हाईजैक कर BLA ने पाकिस्तान के साथ चीन की भी नींद उड़ाई, बयान आ गया है

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हमले को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जाफर एक्सप्रेस पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें पाकिस्तान की शांति और व्यवस्था को समाप्त नहीं कर सकतीं. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. अल्लाह घायलों को जल्द स्वस्थ करे.”

post-main-image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जफर एक्सप्रेस में हुए हमले की निंदा की. (तस्वीरें: इंडिया टुडे)

चीन ने पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस हमले की निंदा की है. इसके साथ ही चीन ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करने की इच्छा जाहिर की है. उधर, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ ने भी बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नवाज शरीफ ने दुख प्रकट किया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हमले को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा, “मैं जाफर एक्सप्रेस पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें पाकिस्तान की शांति और व्यवस्था को समाप्त नहीं कर सकतीं. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. अल्लाह घायलों को जल्द स्वस्थ करे.”

चीन करेगा पाकिस्तान का सहयोग

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मॉओ निंग ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बलूचिस्तान में 11 मार्च को हुए ट्रेन हाईजैक के मसले पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “हमने मीडिया रिपोर्ट देखी हैं और हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं.”

माओ ने कहा कि चीन हर तरह से आतंकवाद का पुरजोर विरोध करता है. उन्होंने कहा, “चीन आतंकवाद के खिलाफ मुकाबला करने, एकजुटता और सामाजिक स्थिरता बनाए रखने और लोगों की रक्षा करने में पाकिस्तान का समर्थन करना जारी रखेगा.”

यह भी पढ़ें:"घंटों तक चलीं गोलियां, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा" BLA ने पाकिस्तान के ट्रेन हाईजैक का वीडियो जारी किया

चीन को चिंता क्यों?

चीन पाकिस्तान पर अपने नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है. पिछले महीने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी चीन यात्रा पर गए थे. उस दोनों देशों के बीच CPEC परियोजनाओं के लिए काम कर रहे चीनी लोगों की सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई थी. इसमें इस बात पर सहमति जताई गई कि परियोजना में लगे चीनी कर्मियों के खिलाफ बार-बार होने वाले हमलों से निपटने को लेकर खुफिया जानकारी साझा की जाएगी और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

CPEC यानी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा. यह दोनों देशों के बीच एक बुनियादी ढांचा परियोजना है जिसका मकसद सड़कों, रेलवे और पाइपलाइनों का एक नेटवर्क बनाकर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.

बलूचिस्तान ट्रैन हाईजैक को लेकर गंभीर चिंताएं जताई रही हैं. क्योंकि यह CPEC पर काम कर रहे सैकड़ों चीनी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. BLA ने पहले भी इस परियोजनाओं में काम कर रहे चीनी कर्मियों पर कई हमले किए हैं. BLA का आरोप है कि पाकिस्तान और चीन बलूचिस्तान के समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं.

मंगलवार, 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जफर एक्सप्रेस को BLA के लड़ाकों ने हाईजैक कर लिया था. उस वक्त ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे. सुरक्षा बलों ने 190 यात्रियों को बचा लेने और 30 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है. वहीं BLA ने भी पाकिस्तानी आर्मी के कई जवानों को मारने की बात कही है.

वीडियो: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक में अब तक क्या पता चला?