चीन और भारत के बीच व्यापारिक संबंध (India China Trade) मजबूत हुए हैं. ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि वित्त वर्ष 2023-2024 में चीन, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा (India's Largest Trading Partner China). इससे पहले दो साल तक (FY22 और FY23) ये दर्जा अमेरिका को मिला हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, FY 2024 में चीन से 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इंपोर्ट हुआ है. भारतीय करंसी के हिसाब से 83,52,88,00,00,000 (8 लाख 25 हजार करोड़ रुपये).
भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बना चीन, लाखों करोड़ का व्यापार कर US को पीछे छोड़ा!
FY 2024 में China के साथ India का 118.4 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ. यानी 9 लाख 88 हजार करोड़ रुपये. इसमें 8 लाख करोड़ रुपये का इंपोर्ट है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़े थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव GTRI ने जारी किए हैं.
-FY 2024 में चीन से इंपोर्ट- 101.7 बिलियन डॉलर- करीब 8 लाख करोड़ रुपये (2023 की तुलना में 3.34% की बढ़ोतरी)
-FY 2024 चीन को एक्सपोर्ट- 16 बिलियन डॉलर- करीब 1 लाख करोड़ रुपये (2023 की तुलना में 8.7% की बढ़ोतरी)
कुल मिलाकर, FY 2024 में चीन के साथ भारत का 118.4 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ. यानी 9 लाख 88 हजार करोड़ रुपये.
चीन से क्या खरीदा जा रहा है?भारत कुछ जरूरी प्रॉडक्ट्स जैसे टेलिकॉम-स्मार्टफोन के पार्ट्स, फार्मा और एडवांस टेक्नॉलजी प्रॉडक्ट्स के लिए चीन पर निर्भर है. GTRI के आंकड़ों के मुताबिक, FY24 में भारत ने 4.2 बिलियन डॉलर के टेलीकॉम-स्मार्टफोन पार्ट्स चीन से इंपोर्ट किए. चीन से लैपटॉप और PC का आयात कुल 3.8 बिलियन डॉलर का था. इसके अलावा तेजी से उभरते EV (Electric Vehicle) सेक्टर में भी भारत की चीन पर काफी निर्भरता है. FY 24 में चीन से इंपोर्ट की गई लिथियम-आयन बैटरियों का मूल्य 2.2 बिलियन डॉलर था.
रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले 6 सालों में चीन को एक्सपोर्ट में तो ज्यादा बदलाव नहीं आया लेकिन इंपोर्ट में लगभग 45 फीसदी की वृद्धि हुई है.
US के साथ कितना ट्रेड?-FY 2024 में US से इंपोर्ट- 40.8 बिलियन डॉलर- करीब 3 लाख करोड़ रुपये (2023 की तुलना में 20 फीसदी घटा)
-FY 2024 US को एक्सपोर्ट- 77.5 बिलियन डॉलर- करीब 6 लाख करोड़ रुपये (2023 की तुलना में 1.32 फीसदी घटा)
कुल मिलाकर, FY 2024 में US के साथ भारत का 118.3 बिलियन डॉलर का व्यापार.
पांच सालों के आंकड़ेंFY 2019 से लेकर FY 2024 के बीच,
-अमेरिका के साथ व्यापार में बढ़ोतरी हुई है. एक्सपोर्ट में 47.9 फीसदी और इंपोर्ट में 14.7 फीसदी.
-रूस के व्यापारिक आंकड़ों में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. एक्सपोर्ट 78.3 प्रतिशत बढ़ा और इंपोर्ट 952 प्रतिशत.
- सऊदी अरब को एक्सपोर्ट दोगुना से ज्यादा हुआ. 107.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इंपोर्ट 11.7 फीसदी बढ़ा.
- UAE के साथ एक्सपोर्ट 18.3 फीसदी बढ़ा और इंपोर्ट 61.2 फीसदी बढ़ा.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिका पर भारी पड़ने वाला चीन का प्रोजेक्ट अचानक कैंसिल क्यों हुआ?