The Lallantop

चीन की सेना में जबर्दस्त खलबली, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अचानक कई बड़े अधिकारियों को निकाला

चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में वाइस चेयरमैन के पद पर रहे हे वेईडोंग की गिरफ्तारी के बाद से अन्य सैन्य अधिकारियों को भी हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है. PLA के खाद्य विभाग के पूर्व मंत्री झाहो केशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. झाहो चीन की सेना में बड़ा नाम हैं.

post-main-image
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सेना में भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं या पूर्व सहयोगियों को किनारे लगाने की कोशिश कर रहे? (तस्वीर:PTI)

चीन की सेना में उच्च पद पर रहे कई अधिकारियों को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में उच्च पद पर रहे हे वेईडोंग (He Weidong) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा कई अलग गुटों के नेताओं की गिरफ्तारी से नेतृत्व में बड़ी उठापटक की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सैन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी से PLA में अस्थिरता पैदा होने की आशंका जताई जा रही है.

चीनी सेना में उथल-पुथल

चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में वाइस चेयरमैन के पद पर रहे हे वेईडोंग की गिरफ्तारी के बाद से अन्य सैन्य अधिकारियों को भी हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है. PLA के खाद्य विभाग के पूर्व मंत्री झाहो केशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. झाहो चीन की सेना में बड़ा नाम हैं. वो वहां की सेना के नानजिंग मिलिट्री रीजन के कमांडर रह चुके हैं. उनकी गिरफ्तारी से सैन्य बजट में आवंटन और रक्षा क्षेत्रों से जुड़े अहम खुलासे होने के आसार हैं. 

फुजियान गुट से आने वाले कई सीनियर जनरलों को भी हटाया गया है. ये इलाका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुराना गढ़ माना जाता है. वेस्टर्न थिएटर कमांड के डिप्टी कमांडर से लेकर फुजियान के जनरलों पर गाज गिर रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वेईडोंग के सचिव गोपनीय जानकारियों को लीक करने के शक के कारण जांच के घेरे में हैं. 

यह भी पढ़ें:डॉनल्ड ट्रंप के बाद पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल, X के ऑफिस पहुंच जाए तो सारे एंप्लॉयी खड़े हो जाएंगे 

इसके अलावा PLA के ईस्टर्न थिएटर नेवी कमांडर, CMC साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमिटी के डिप्टी डायरेक्टर और मिलिट्री अफेयर्स ऑफिस के डायरेक्टर को भी हटाए जाने का दावा किया गया है.

इंडिया टुडे ने जानकारों के हवाले से लिखा है कि आने वाले दिनों में ये गतिविधियां और तेज हो सकती हैं. ये अब भविष्य बताएगा कि ये कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है या फिर शी जिनपिंग अपने पूर्व सहयोगियों को किनारे लगाने पर तुले हुए हैं. आने वाले दिनों में साफ होगा कि क्या ये कार्रवाई जिनपिंग की चीन की सेना को कंट्रोल करने की कवायद थी?

वीडियो: इजराइल का गाजा पर हमला, 200 लोग मारे गए