The Lallantop

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया

Chhattisgarh Naxals Encounter: ये मुठभेड़ Dantewada-Bijapur Border पर हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस सर्च ऑपरेशन में शामिल किसी भी जवान के हताहत होने की ख़बर नहीं आई है.

post-main-image
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह 10.30 बजे के क़रीब पुलिस का सामना नक्सलियों से हुआ. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने बताया है कि अब तक 9 नक्सलियों को मार गिराया गया है (9 Naxalites killed in Dantewada). घटना स्थल से इन नक्सलियों के शवों के साथ SLR राइफ़ल्स, 303 राइफ़ल्स और 315 बोर राइफ़ल्स बरामद करने की भी बात कही गई है. मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िलों के बॉर्डर (Dantewada Bijapur Border) के बीच हुई है. जानकारी के मुताबिक़, पश्चिमी बस्तर डिवीज़न में माओवादियों की उपस्थिति की ख़बर मिलने के बाद पुलिस की कई टीमें सर्च ऑपरेशन पर पहुंची थीं.

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह 10.30 बजे के क़रीब पुलिस का सामना नक्सलियों से हुआ. तभी से दोनों तरफ़ से रुक-रुक कर फ़ायरिंग जारी है. इस अभियान में शामिल किसी भी जवान के हताहत होने की ख़बर अभी तक नहीं आई है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने बताया है कि नक्सलियों की पहचान पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की कंपनी नंबर 05 और उत्तर बस्तर डिवीज़न कमेटी के सदस्यों के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - 'हमने मार गिराए सबसे ज्यादा नक्सली'- छत्तीसगढ़ सरकार के इन दावों में कितना दम है?

पुलिस की टीम में ज़िला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्ट फ़ोर्स (STF), केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक जॉइंट टीम ने ऑपरेशन में हिस्सा लिया है. मामले में दंतेवाड़ा ज़िले के SP गौरव राय ने दैनिक भास्कर को बताया,

इसके बारे में मुखबिर से ख़बर मिली थी. मुखबिर ने बताया कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ़ नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं. इसी ख़बर के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. जवान जब नक्सलियों के कोर इलाक़े में घुसे तो नक्सलियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इसके बाद जवानों की तरफ़ से भी फ़ायरिंग की गई. अभी भी मुठभेड़ जारी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद दी जाएगी. 

ये ख़बर लगातार अपडेट हो रही है

वीडियो: सुर्खियां: दंतेवाड़ा नक्सली हमले की चेतावनी 15 दिन पहले ही दी गई, क्यों नहीं हुआ एक्शन?