The Lallantop

ChatGPT का ब्लंडर, पिता को बताया अपने ही बच्चों का कातिल, 21 साल की सजा भी दिला दी!

ChatGPT के इस जवाब को खतरनाक बताया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये जवाब न तो पूरी तरह से सच है और न ही पूरी तरह से झूठ. दरअसल, चैटजीपीटी ने अर्वे के पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करके उनके बारे में कुछ जानकारियां जमा की और फिर उसे एक डरावनी कहानी में बदल दिया.

post-main-image
OpenAI के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

नॉर्वे के एक व्यक्ति ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि चैटजीपीटी ने एक सवाल के जवाब में उनको अपने ही दो बच्चों का हत्यारा बता दिया. इतना ही नहीं, इस चैटबॉट ने इसमें एक और ट्विस्ट जोड़ा. उसने बताया कि सवाल पूछने वाले व्यक्ति को इन हत्याओं के लिए सजा भी मिल चुकी है और वो 21 साल तक जेल में रहा है.

शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति का नाम 'अर्वे हल्मार होलमेन' है. उन्होंने बताया कि वो नॉर्वे के एक सामान्य व्यक्ति हैं, वो कोई चर्चित व्यक्ति नहीं हैं. एक रोज उन्होंने चैटजीपीटी से अपने बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने सवाल लिखा, “अर्वे हल्मार होलमेन कौन है?” इस पर चैटबॉट ने लिखा,

अर्वे हल्मार होलमेन एक नॉर्वेजियन (नॉर्वे के रहने वाले) व्यक्ति हैं. एक दुखद घटना के कारण उन्होंने सबका ध्यान खींचा. उनके दो बेटे थे. पहला बेटा दस साल का है और दूसरा सात साल का. दोनों बच्चे दिसंबर 2020 में नॉर्वे के ट्रॉनहेम में अपने घर के पास एक तालाब में मृत पाए गए थे.

चैटजीपीटी ने अपने जवाब में आगे लिखा कि इस घटना ने पूरे देश को चौंका दिया. होलमेन को अपने दोनों बच्चों की हत्या के लिए 21 साल की सजा सुनाई गई. 

Arve Hjalmar Holmen
ChatGPT का जवाब.

ये भी पढ़ें: "ChatGPT और DeepSeek के इस्तेमाल से दूर रहें सरकारी कर्मचारी" केंद्र सरकार का फरमान

क्यों खतरनाक है ChatGPT का ये जवाब?

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्वे ने ‘डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी’ में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने ChatGPT के इस रवैये को खतरनाक बताया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये जवाब न तो पूरी तरह से सच है और न ही पूरी तरह से झूठ. दरअसल, चैटजीपीटी ने अर्वे के पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करके उनके बारे में कुछ जानकारियां जमा कीं और फिर उसे एक डरावनी कहानी में बदल दिया.

अर्वे बताते हैं कि चैटजीपीटी ने उनके शहर का नाम सही बताया. उसने ये भी सही बताया कि उनके दो बच्चे हैं और दोनों की उम्र कितनी है. उन्होंने कहा कि उन पर कभी भी किसी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया, फिर दोषी कैसे ठहराया जा सकता. शिकायत में कहा गया है,

ये जवाब परेशान करने वाला है. क्योंकि अगर ये बात उनके समाज में या उनके शहर में किसी को पता चल गई, तो ये उनके निजी जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.

शिकायतकर्ता ने OpenAI से इन गलत जानकारियों को हटाने को कहा है. साथ ही कंपनी पर जुर्माना लगाने की भी मांग की है.

वीडियो: "पूरी AI इंडस्ट्री हिल जाती..." ChatGPT के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मां ने क्या दावे किए?